Darbhanga News: शराब तस्कर को छोड़ने के नाम पर पुलिसकर्मी परिजन से मांग रहा था तीन लाख रुपये, प्राथमिकी दर्ज
शराब तस्कर को पकड़ने के बाद छोड़ने के एवज में तीन लाख रुपये मांगने के आरोप में नगर थाना के एक अधिकारी व एक सिपाही सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Darbhanga News: दरभंगा. शराब तस्कर को पकड़ने के बाद छोड़ने के एवज में तीन लाख रुपये मांगने के आरोप में नगर थाना के एक अधिकारी व एक सिपाही सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाना के प्रपुअनि नीरज कुमार, सिपाही निशांत रंजन व किलाघाट निवासी रमण कुमार को मामले में नामजद किया गया है. साथ ही शराब तस्करी के आरोप में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद रुहेलागंज निवासी सोनू कुमार को गिरफ्तार हुआ है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि 22 अक्तूबर को नगर थाना के पुअनि एकराम खां संध्या गश्ती में थे. इसी दौरान शाम सात बजे प्रपुअनि नीरज कुमार ने उन्हें सूचना दी कि एक व्यक्ति को शराब के साथ नाका नंबर दो के पास पकड़ा गया है. पुलिस की टीम वहां पहुंचकर सोनू कुमार को गिरफ्तार कर ली. उसके पास से 2.19 लीटर शराब बरामद की गयी. इधर, इस कांड में गिरफ्तार सोनू के फुफेरा भाई वीडियो कुमार ने 22 अक्तूबर की शाम पुलिस को सूचना दी, कि उसके भाई को कादिराबाद नाका नंबर दो के पास दो व्यक्ति ने पकड़ रखा है. बोल रहा है कि तीन लाख रुपये दोगे, तो सोनू को छोड़ देंगे. अंत में दो लाख की व्यवस्था कर नाका पांच के पास आने के लिए बोला गया. एसएसपी ने बताया कि रुपये मांगी जाने वाली जगह पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को भेजा गया. वहां रुपया लेने आये रमण को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि सोनू को प्रपुअनि नीरज कुमार व सिपाही निशांत कुमार ने पकड़ रखा है और रुपये की डिमांड की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि प्रपुअनि नीरज कुमार, सिपाही निशांत कुमार व रमण कुमार के विरुद्ध वीडियो कुमार ने विश्वविद्यालय थाना में आवेदन दिया है. मामला दर्ज कर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है