Darbhanga News: स्कूलों में एमडीएम बाधित होने पर की जायेगी दंडात्मक कार्रवाई
Darbhanga News:डीइओ केएन सदा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. डीइओ केएन सदा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की गयी. किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन का संचालन बाधित नहीं रहे, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अन्यथा की स्थिति में दंडात्मक कार्रवाई की बाध्यता जतायी गयी. एमडीएम डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित कर्मी के जनवरी के मानदेय से 10 प्रतिशत राशि कटौती का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया. प्रखंड साधन सेवी को सभी विद्यालयों में नियमानुसार अंडा एवं मौसमी फल का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बिरौल एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत मध्याह्न भोजन योजना के संचालन की समीक्षा की गयी. एमडीएम डीपीओ एवं जिला समन्वयक को निरीक्षण का निर्देश दिया गया. इ शिक्षा कोष पर लाभान्वित छात्र-छात्राओं की जानकारी दिये जाने की समीक्षा की गयी. पाया गया कि 13 जनवरी को जिले के 2241 स्कूलों में से 1928 द्वारा एप पर लाभान्वित छात्र छात्राओं का डाटा अपलोड किया गया है. 313 विद्यालयों का डाटा अपलोड नहीं है. कुशेश्वरस्थान, मनीगाछी, सदर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, अलीनगर एवं बहादुरपुर में सर्वाधिक आंकड़ा नॉट रिपोर्टेड है.
पोषण वाटिका के लिए चिह्नित होंगे जमीन वाले स्कूल
पोषण वाटिका के लिए चिन्हित विद्यालयों की समीक्षा की गयी. जमीन की कमी वाले विद्यालयों के बदले दूसरे विद्यालयों को योजना के लिए चिन्हित करने के निर्देश दिये गये. डीइओ ने आवश्यकता वाले गैस चूल्हा- भट्टी वाले विद्यालय की पहचान करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है