पुपरी के युवक की ससुराल देवरा में संदिग्ध स्थिति में मौत
छोटे खतवे की संदिग्ध अवस्था में शुक्रवार की देर शाम मौत हो गयी.
जाले. देवरा-बंधौली पंचायत के वार्ड पांच निवासी विंदेश्वर कहार के 45 वर्षीय दामाद छोटे खतवे की संदिग्ध अवस्था में शुक्रवार की देर शाम मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप पाल के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में कर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि छोटे सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के वाजितपुर वार्ड 10 निवासी था. वह आंध्र प्रदेश के ऐरावली पेपर मिल में मजदूरी करता था. कुछ माह पूर्व वहां सड़क दुर्घटना में उसका पैर टूट गया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद तीन माह पूर्व वह ससुराल आया था. उसकी पत्नी सीबो देवी अपने तीनों पुत्र व एकमात्र नाबालिग पुत्री के साथ मायके देउरा में ही रहती है. इधर छोटे खतवे की मौत के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोग अत्यधिक शराब पीने को मौत का कारण बता रहे हैं तो कुछ आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं. वहीं कुछ लोग उसकी हत्या कर देने की आशंका जता रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. इधर मृतक की सास वीणा देवी ने बताया कि पैर टूटने के दौरान दामाद ने चार-पांच तरह का लोन उठा रखा था. किश्त जमा करने के समय अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. 30 मई की संध्या ग्रुप लोन का किश्त जमा करने को लेकर पुनः विवाद हुआ था. 31 मई की सुबह वह पैसे की व्यवस्था करने के लिए ससुराल से अपने घर वाजितपुर के लिए निकला था. देर शाम वह नशे की हालत में किसी अनजान व्यक्ति की बाइक से ससुराल पहुंचा था. बाइक से उतरने पर वह इधर-उधर लुढ़कने लगा. इसी क्रम में वह लड़खड़ाते हुए मुंह के बल सड़क पर गिर गया. सभी उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है