Darbhanga News: दो माह दो दिन में 1866 निबंधित किसानों से 12767.195 मिट्रिक टन धान की खरीद

Darbhanga News:जिले में 01 नवंबर से धान की सरकारी दर पर खरीद शुरू है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:05 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में 01 नवंबर से धान की सरकारी दर पर खरीद शुरू है. जिला सहकारिता विभाग द्वारा चयनित 05 व्यापार मंडल एवं 174 पैक्स को 15 फरवरी तक 98757 एमटी धान खरीद करने का लक्ष्य दिया गया है. इसके विरुद्ध 02 जनवरी तक 1866 निबंधित किसानों से 12767.195 एमटी धान की खरीद कर ली गयी है. धान बेचे जाने वाले किसानों में से 1395 के बैंक खाता में (2300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से) 22 करोड़ 41 लाख 82 हजार 731 रुपये ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया है. शेष किसानों का भुगतान क्रय केंद्र, बीसीओ, एसएफसी एवं बैंक स्तर पर प्रक्रिया की वजह से लंबित है. किसानों से क्रय किए गए कुल धान में से 106.675 एमटी धान अनुबंधित राइस मिलर को चावल तैयार (सीएमआर) करने के लिए भेजा गया है. गुरुवार को 100 निबंधित किसानों से 659. 635 एमटी धान की खरीद की गयी.

पैक्स चुनाव के कारण खरीद की गति धीमी

विभाग का कहना है कि पैक्स चुनाव की वजह से धान खरीद की धीमी कुछ दिनों तक कमजोर रही. वहीं पैक्स चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अधिकांश क्रय केंद्र अध्यक्ष इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं. चुनाव हार चुके अध्यक्ष भंडार एवं रोकड़ पंजी हैंड ओवर करने में आजकल कर रहे हैं. कुछ नवनिर्वाचित क्रय केंद्र अध्यक्ष का कहना है कि अब तक किसानों से धान खरीदने के लिए कैश क्रेडिट (सीसी) नहीं हुआ है. इस वजह से धान नहीं खरीद पा रहे.

विभागीय प्रक्रिया से बचने को लेकर खुले में किसान बेच रहे धान

बताया जाता है कि अधिकांश निबंधित किसान विभागीय प्रक्रिया में नहीं पड़ना चाहते. अपनी उपज बाजार में औने- पौने दाम में बेच दिये या बेच रहे हैं. रवि की बाेआइ के बाद अब पटवन आदि का काम चल रहा है. खाद एवं सिंचाई के लिए पैसे की जरूरत का प्रबंध के लिए किसान धान खुले बाजार में बेच रहे हैं. डीसीओ प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि डिफॉल्टर क्रय केंद्र अध्यक्ष को दूसरे क्रय केंद्र से टैग किया गया है, ताकि किसानों को उपज बेचने में परेशानी नहीं हो. एमएसपी दर पर धान खरीद में रुचि लेने वाले अधिकांश नवनिर्वाचित क्रय केंद्र अध्यक्ष की सीसी कराने की प्रक्रिया चल रही है. निर्धारित तिथि तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version