पुस्तकालय होता है ज्ञान का भंडार

फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जीवछघाट में पुस्तकालय दिवस का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:51 PM

दरभंगा. फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जीवछघाट में पुस्तकालय दिवस का आयोजन किया गया. एसआर रंगनाथन की जयंती मनायी गयी. दीप प्रज्वलन और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गये. प्रधानाचार्य डॉ एसबी रॉय ने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान का भंडार होता है. नयी पीढ़ी की रूचि पुस्तक पढ़ने में कम हो रही है. पुस्तकालय दिवस के माध्यम से बच्चों को अधिक से अधिक प्रेरणादायी पुस्तकें पढने के लिए प्रेरित किया. तारिक अनवर ने भी विचार रखा. संचालन विजय कुमार सिंह और शमशेर आलम ने किया. मौके पर मिर्जा गालिब हिदायतुल्लाह बेग, कलामुद्दीन असलम, कल्याणी कुमारी, डॉ रत्नीश चंद्रा, ईमामुद्दीन खान, अजहरुद्दीन, हिना फातिमा, विनिता सिन्हा, अंशू कुमारी, शादान, कुमारी सुधा रानी, गुलाम सरवर, एजाज अहमद, शाकिर हसन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version