पहली से आठवीं कक्षा तक की पुस्तकों का आज हर हाल में करना है वितरण
पाठ्य पुस्तकों का शत प्रतिशत वितरण 22 मई की दोपहर एक बजे तक करने का सख्त निर्देश दिया गया है.
दरभंगा. शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध करायी गयी पाठ्य पुस्तकों का शत प्रतिशत वितरण 22 मई की दोपहर एक बजे तक करने का सख्त निर्देश दिया गया है. वितरण कर प्रमाण पत्र अचूक रूप से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना है. इस आशय का पत्र प्रभारी डीइओ रवि कुमार ने जारी किया है. उन्होंने सभी बीइओ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक व प्रखंड लेखा सहायक को सभी छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण करने, बची पुस्तक विद्यालयों से वापस लेते हुए वर्गवार विवरण के साथ जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीपीओ ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देशित किया है कि किसी भी प्रखंड संसाधन केंद्र, संकुल संसाधन केंद्र अथवा विद्यालय में भ्रमण के दौरान अवितरित पाठ्य-पुस्तक पायी जाती है, तो उत्तरदायी मानते हुए आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जायेगी. कार्य में शिथिलता पर संबंधित बीइओ व अन्य कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है