फादर्स डे के दिन गोढ़ियारी गांव में पुत्र ने पिता की कर दी निर्मम तरीके से हत्या

रविवार को फादर्स डे था. सोशल मीडिया पर पुत्रों ने अपने-अपने पिता के प्रति श्रद्धा निवेदित की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:32 PM

हनुमाननगर. कल रविवार को फादर्स डे था. सोशल मीडिया पर पुत्रों ने अपने-अपने पिता के प्रति श्रद्धा निवेदित की. उधर, नैयाम छतौना पंचायत के गोढियारी गांव में एक पुत्र ने रविवार की रात पिता की निर्मम हत्या कर दी. मृतक 62 वर्षीय पवित्तर राय का शव घर में क्षत विक्षत अवस्था में सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने देखा. जानकारी देने के लिए जब बड़े पुत्र 38 वर्षीय मुकेश कुमार राय को ढूंढा गया तो वह अपनी पत्नी सीमा देवी एवं दोनों पुत्र नीरज और धीरज के साथ घर से गायब था. पुत्र के कमरे का रोजमर्रा का सामान भी गायब था. पड़ोसी एवं ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के दूसरे पुत्र अमरनाथ राय एवं हायाघाट थाना को दी. छोटे पुत्र अमरनाथ राय अपने बहनोई के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए सीतामढ़ी गया था. दोपहर 12 बजे वह घर पर पहुंचा. घटनास्थल पर पहुंचे हायाघाट थाने की पुलिस ने घटनास्थल के पास से हत्या करने का सामान भी बरामद कर लिया है. मौके पर सदर एसडीपीओ अमित कुमार भी पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. पघरिया से गला रेतने के साथ पिता के पैर, हाथ एवं छाती पर भी उससे वार किया गया था. ग्रामीणों एवं मृतक के छोटे पुत्र अमरनाथ के अनुसार दो वर्ष पूर्व पिता ने अपनी छोटी पुत्री की शादी की थी. वे बीमार रहते थे. पुत्री की शादी में भी बड़े पुत्र ने मदद नहीं की. शादी का कर्ज और बीमारी के कारण पिता ने कुछ जमीन बेच दिया. जमीन बिकने के दिन से ही पिता और पुत्र में शत्रुता बढ़ गयी. मामला थाने तक भी पहुंचा था. छोटा पुत्र बाहर रहता है. बड़ा पुत्र पिता के साथ मारपीट भी करता था. एक बार पीने के पानी में जहर देकर मारने का प्रयास किया गया था, जिसकी सूचना हायाघाट थाना को दी गयी थी. ग्रामीणों के अनुसार पवित्तर रविवार की रात गांव में शादी का भोज खाकर लगभग एक बजे घर जाते देखा गया था. बड़े पुत्र को भी रविवार के दिन में ग्रामीणों ने सपरिवार देखा था. सोमवार को बड़ा पुत्र परिवार के साथ गायब मिला. इससे पुत्र द्वारा ही पिता की हत्या कर दिये जाने की बात ग्रामीण बता रहे हैं. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये डीएमसीएच भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version