23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यास से मर जायेगी पंचायत की जनता तब होगा आपका टेंडर

प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख फूलो बैठा की अध्यक्षता में हुई.

जाले. प्रखंड सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख फूलो बैठा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यों ने मनरेगा से विकास कार्यों से संबंधित प्रश्नों की झड़ी लगा दी. मनरेगा के पीओ बबलू कुमार ने सदस्यों को एक-एक कर समस्या रखने का आग्रह किया. इसके बाद प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि उनके द्वारा कोई भी विकास कार्य मुखिया अथवा पंसस की अनुशंसा के बिना नहीं किया जाता है. बैठक में पेयजल संकट का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा. सदस्यों ने पीएचइडी के जेइ से नल-जल से जलापूर्ति नहीं होने को लेकर घेरा. इसमें ब्रह्मपुर मुखिया पल्लवी रानी, रतनपुर मुखिया सरिता देवी, राढ़ी दक्षिणी मुखिया सुशील मिश्र, सहसपुर मुखिया रामयाद महतो, राढ़ी पश्चिमी पंसस अनिल भंडारी ने बताया कि अधिकांश पंचायतों में पेयजल का अभाव हो गया है. अधिकांश चापाकल हांफने लगे हैं. ऐसे में नल-जल का नहीं चलना अथवा चलने पर घरों की जगह सड़कों पर जलजमाव का होना विभाग की अकर्मण्यता को प्रदर्शित करता है. विभागीय जेइ ने इस पर कहा कि विभाग का टेंडर अभी तक नहीं हुआ है. सामान्य रिपेयरिंग का कार्य ही अभी हो पा रहा है. इसपर सदस्य बिफर पड़े. इसके लिए दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करने लगे. उपप्रमुख अब्दुल राजिक ने कहा कि पंचायत की जनता जब प्यासे मर जाएगी तब आपका टेंडर होगा. इससे तो अच्छा नल-जल योजना पंचायत के ही अधीन थी. मुखिया द्वारा समय-समय पर उसकी मरम्मति तो करायी जाती थी. राढ़ी पश्चिमी के पंसस अनिल भंडारी ने उत्क्रमित प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय कन्या राढ़ी के जर्जर भवन बच्चों पर गिरने तथा सहसपुर मुखिया रामयाद महतो ने चंदौना मवि बालक के जर्जर भवन से संबंधित मुद्दा उठाया. वहीं राढ़ी दक्षिणी के मुखिया सुशील कुमार मिश्र ने शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाने के बदले आपस में बातचीत करते रहने तथा अनुपस्थित शिक्षक की हाजिरी बनाने को लेकर प्रश्न किया. जवाब देते हुए बीइओ प्रमोद कुमार ने कहा कि दूसरे अनुपस्थित शिक्षक की हाजिरी बनाने वाले पर कार्रवाई हुई है. विद्यालयों की सघन जांच भी चल रही है. बताया कि जर्जर भवन से संबंधित सूचना जिला को दे दी गयी है. जल्द ही इसपर कार्रवाई होगी. सदस्यों ने टीवी व कालाजार के समुचित उपचार सहित उसकी दवा अनुपलब्ध रहने के सवाल पर विभाग को घेरा. इस पर अस्पताल प्रबंधक जमशेद आलम ने बताया कि उपर से ही टीवी की दवा का शॉर्टेज चल रहा है, बावजूद अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों को जैसे-तैसे दवा उपलब्ध करा दी जाती है. कालाजार नियंत्रण के लिए पंचायतों में सघन दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है. खेतों में फटी दरार पर सदस्यों के सवाल उठाने पर बीएओ राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि यह मामला लघु सिंचाई विभाग का है. कृषि विभाग द्वारा केवल बीज आदि ही कृषकों को उपलब्ध कराया जाता है. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार कर रहे थे. मौके पर सीओ वत्सांक, बीपीआरओ मधुकांत, सीडीपीओ अर्चना कुमारी, पशु चिकित्सक डॉ दिवाकर सहित मुखिया व पंसस उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें