Darbhanga News: निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

Darbhanga News:मतदाता सूची पर दावा और आपत्ति दाखिल करने की अवधि 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:23 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इसमें बताया गया कि मतदाता सूची पर दावा और आपत्ति दाखिल करने की अवधि 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक है. दावा आपत्तियों का निपटान 24 दिसंबर एवं मतदाता सूची का प्रकाशन 06 जनवरी को किया जाएगा. बताया गया कि मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के उपरांत जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2944 है. जिले में कुल 29 लाख 33728 मतदाता हैं. इसमें 2201 सेवा मतदाता हैं.

पुनरीक्षण अवधि में चार विशेष अभियान दिवस

पुनरीक्षण अवधि में चार विशेष अभियान दिवस होगा. दो, तीन, 23 एवं नवंबर को यह दिवस निर्धारित किया गया है. सभी बीएलओ विशेष अभियान दिवस पर कार्यालय अवधि में अनिवार्य रूप से मतदान केंद्र पर उपस्थित रहना है. बैठक में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास, अनिल कुमार, कुमार प्रशांत, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, डीसीएलआर सदर संजीत कुमार, डीसीएलआर बेनीपुर, बिरौल आदि उपस्थित थे. राजनीतिक दलों की ओर से कांग्रेस के धनंजय कुमार सिंह, भाजपा के अशोक नायक एवं राहुल कर्ण, जदयू के जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के राणा चंदन सिंह, बसपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के गगन कुमार झा, माले के जिला मंत्री बैधनाथ यादव एवं सीपीआइ के जिला सचिव नारायण जी झा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version