रास मंडल की रासलीला देखने दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु, भक्तिरस से सराबोर हुआ वातावरण

चैतन्य लीला और कृष्ण लीला को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:23 PM

जाले/कमतौल. रतनपुर स्थित श्रीचैतन्य कुटी में श्रीराधावल्लभ लालजू के 50वें उत्सव व गोस्वामी श्यामसुंदर दास के 30वें तिरोधान महोत्सव में निकुंज बिहारी रास मंडल की ओर से प्रस्तुत चैतन्य लीला और कृष्ण लीला को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें रतनपुर, ब्रह्मपुर पूर्वी व पश्चिमी, कछुआ, कलबारा, मलिकपुर, नरौछ, बिहारी, नगर पंचायत कमतौल-अहियारी, राढ़ी, नगर परिषद जाले के अलावा कुशेश्वरस्थान, सिंहवाड़ा प्रखंड समेत सीमावर्ती मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी सहित सुपौल जिला से श्रद्धालु शामिल होने पहुंच रहे हैं. वर्षों बाद दो सत्र में होने वाले इस आध्यात्मिक आयोजन से इलाके का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. शनिवार को प्रातःकालीन सत्र में श्रीचैतन्य महाप्रभु के अवतार, सृजन लीलाओं की मनमोहक प्रस्तुति श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया. वहीं सांध्यकालीन सत्र में देर शाम श्रीकृष्ण के माखन चोरी की बाल लीला की मोहक प्रस्तुति की गयी. मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को गौड़ीय सम्प्रदाय के गुरु श्रीराधावल्लभ दास के नेतृत्व में वृंदावन के निकुंज बिहारी रास मंडल की ओर से कुटी में आयोजित श्रीचैतन्य लीला और कृष्ण लीला का निर्देशन कुंज बिहारी शर्मा कर रहे हैं. इसमें संगीतमय कथा के दौरान ””””राधे राधे जपो चले आयेंगे मुरारी”””” जैसे भजनों की प्रस्तुति पर श्रोता झूमते रहे. कछुआ के रामनरेश मिश्र, रतनपुर के गोपी कृष्ण ठाकुर, अवधेश ठाकुर, श्याम चंद्र ठाकुर, बृजबिहारी ठाकुर, रंजीत ठाकुर, ब्रह्मपुर के राजमंगल ठाकुर, राजकिशोर ठाकुर, कुशेश्वरस्थान के भगवान झा, सुपौल के मिथिलेश झा आदि ने बताया कि रासलीला की प्रस्तुति वातावरण में भक्ति की धारा प्रवाहित कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version