दरभंगा. लनामिवि के पीजी अर्थशास्त्र एवं गणित विभाग की ओर से राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष प्रो. अम्बरीष कुमार झा ने कहा कि आज का युग डेटा का है. डेटा विश्लेषण में वही महारत हासिल कर सकता है, जिसके पास सांख्यिकी का ज्ञान है. डेटा हर सेक्टर की मांग है. सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रभाष चंद्र मिश्रा ने कहा कि सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. प्रत्येक वर्ष 29 जून को उनकी जयंती पर ””””राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस”””” मनाया जाता है. गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ अयाज अहमद ने सांख्यिकी और डेटा क्षेत्र में रोजगार के आयामों की चर्चा की. इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्थशास्त्र विभाग के छात्र अभिनव कुमार, द्वितीय स्थान रसायन विभाग के वाल्मीकि कुमार एवं तृतीय स्थान अर्थशास्त्र विभाग के फराह जेबा व चंद्रिका कुमारी को मिला. भाषण में प्रथम स्थान रसायन विभाग के वाल्मीकि कुमार, द्वितीय स्थान अर्थशास्त्र विभाग के अदिति झा व तृतीय स्थान अभिनव कुमार ने हासिल किये. संचालन संजीव कुमार ने किया. कार्यक्रम में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. शाहिद हसन, प्रो. विजय कुमार यादव, प्रो. एसएन राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है