आधार कार्ड के आर में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़

आधार कार्ड बनाने की आर में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 11:26 PM

सदर

. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एक जर्जर मकान में महीनों से आधार कार्ड बनाने की आर में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस गुप्त धंधे का संचालन एक फर्जी कंपनी द्वारा किया जा रहा था, जो फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर आधार कार्ड बनवाने का काम करती थी. पुलिस ने मौके से फर्जी कंपनी के संचालक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध दस्तावेज और उपकरण बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में किया जाता था. गिरफ्तार व्यक्तियों में संचालक बहेड़ी थाना के उफरदाहा निवासी ललित प्रसाद देव के पुत्र गौतम कुमार एवं दूसरा उसका साथी उसी गांव के हेमलाल देव का पुत्र सुमन कुमार बताया गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को सदर थाना के दिवा गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली कि प्रखंड कार्यालय स्थित फिया एनजीओ कंपनी द्वारा गलत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है. सूचना पर गश्ती दल की पुलिस स्थल पर पहुंची. उन्होंने वहां बैठे दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से बरामद बैग से नगर निगम कार्यालय लिखा मोहर, ढेरों जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, एक प्रिंटर, की-बोर्ड, स्क्रीन टच मोबाइल एवं एक आइफोन सहित साइन मोटरसाइकिल जब्त की गयी. वहीं सामन बरामदगी के साक्ष्य के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह एवं नाजिर आशुतोष कुमार ने अपने हस्ताक्षर किये. इस गिरोह का नेटवर्क व्यापक रहने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि इसने विभिन्न प्रखंडों में अपने पांव फैला रखे हैं. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि इस गैर कानूनी धंधे में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस अब उन सभी संदिग्धों की तलाश में जुटी है, जो इस रैकेट का हिस्सा हो सकते हैं. सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version