11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड जांच घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा

Darbhanga News:बाजार के विभिन्न स्थानों पर अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी की.

Darbhanga News: बहेड़ी. बाजार के विभिन्न स्थानों पर अवैध तरीके से चल रहे नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी की. इसमें व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी सामने आयी है. बता दें कि बाजार में कुकुरमुत्ते की तरह अवैध नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड क्लिनिक का संचालन किए जाने की शिकायत जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को मिली थी. इसे लेकर जिले की टीम ने पीएचसी प्रभारी डॉ बीडी महतो के नेतृत्व में करीब दो दर्जन नर्सिंग होम पर छापेमारी की. इसमें इक्के-दुक्का को छोड़ सभी नर्सिंग होम को बंद्र कर संचालक व कर्मी फरार हो गये. टीम में शामिल डॉ अनुरंजन चौधरी, डॉ मनोज कुमार, डॉ मो. इजराफिल व प्रभारी डॉ बीडी महतो ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीन से चार डॉक्टर के नाम बोर्ड पर लिखकर लटका हुआ पाया गया, लेकिन क्लिनिक पर एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे.

एफआइआर दर्ज करने की दी गयी चेतावनी

कहीं-कहीं तो अल्ट्रासाउंड व क्लिनिक पर बोर्ड किसी और डॉक्टर का और काम कोई अन्य कर रहे थे. इन सभी को कड़ी चेतावनी देते हुए कागजात स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर बाध्य होकर एफआइआर दर्ज करने की चेतावनी दी गयी है. टीम ने बाजार के बहेड़ी-लहेरियासराय, बहेड़ी-सिंघिया, बहेड़ी-बहेड़ा व बहेड़ी- शिवाजीनगर रोड में संचालित जन जीवन क्लिनिक, गीतांजलि नर्सिंग होम, सृष्टि हॉस्पीटल, जीवन ज्योति आइ केयर, अमूल्या चिल्ड्रन, नंदनी स्कैनिंग सेंटर, मैक्स हेल्थ क्लिनिक, मिथिलांचल हॉस्पीटल, बालाजी अल्ट्रासाउंड, श्रीराम हड्डी व रिहैब सेंटर सहित कई अन्य पर छापेमारी की. हालांकि इस दौरान अधिकांश संचालक बंद कर सड़क पर इधर-उधर मंडराते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें