बबलू हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी
बबलू कुमार हत्या मामले में पुलिस प्रशासन लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.
बहादुरपुर. बबलू कुमार हत्या मामले में पुलिस प्रशासन लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. सोमवार की देर शाम तक राय साहब पोखर के दक्षिणी भिंडा के समीप गोताखोर पानी में डुबकी लगाते रहे, लेकिन हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व मोबाइल बरामद नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों के बीच यह हत्या चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों की मानें तो राय साहब पोखर के चारों तरफ घनी आबादी होने के बावजूद रात के अंधेरे में बबलू को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. आसपास के लोग गोली चलने की आवाज कैसे नहीं सुने. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. बता दें कि दो मई की रात सदर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के जयप्रकाश यादव के पुत्र बबलू कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने बबलू के शव को थाना क्षेत्र के रघेपुरा-गंगापट्टी नोनी पुल के पास सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया था. पहचान छुपाने के लिए एसिड जैसा पदार्थ पूरे शरीर पर डाल दिया गया था. हत्या के बाद से आराेपित सुमित रंजन सहित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बरहेत्ता के अंकित कुमार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी अभिषेक सौरभ व सैदनगर का शिवम राउत फरार है. एक मई को बबलू का जन्म दिन था. वहीं दूसरे दिन दो मई को सुमित का जन्म दिन था. दोनों ने जन्मदिन की पार्टी आरएस टैंक पर ही रखी थी. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गयी थी. बबलू की हत्या इसी दौरान गोली मारकर कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है