Darbhanga News: दीवाली-छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन
Darbhanga News:दीवाली-छठ पर यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर रेलवे दिल्ली के लिए आधा दर्जन स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रहा है.
Darbhanga News: दरभंगा. दीवाली-छठ पर यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर रेलवे दिल्ली के लिए आधा दर्जन स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रहा है. निश्चित तौर पर इससे यात्रियों की बड़ी संख्या को परिजनों के संग पर्व मनाने में सुविधा होगी. उनकी यात्रा जन्मभूमि तक हो सकेगी. बता दें कि 04059/04060 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल गाड़ी आगामी 15 नवंबर तक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 10.30 बजे खुलकर अगले दिन अपराह्न 3.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04059 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 16 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से शाम पांच बजे खुलकर अगले दिन देर शाम 7.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 04067/04068 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा स्पेशल दी गयी है. ट्रेन संख्या 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 15 नवंबर तक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से शाम 7.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 16 नवंबर तक बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से शाम छह बजे अगले दिन शाम 4.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 04006 दिल्ली-जयनगर स्पेशल 26 नवंबर तक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से रात 11.05 बजे खुलकर अगले दिन रात 11.45 बजे जयनगर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल 28 नवंबर तक गुरुवार एवं रविवार को जयनगर से रात 01.30 बजे खुलकर अगले दिन रात 01.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दूसरी ओर गाड़ी संख्या 02262 नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 27 नवंबर तक बुधवार एवं रविवार को नयी दिल्ली से रात 12.20 बजे खुलकर उसी दिन यानी उसी तारीख में रात 9.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 02261 दरभंगा-नयी दिल्ली स्पेशल 27 नवंबर तक बुधवार एवं रविवार को दरभंगा से रात 11.20 बजे खुलकर अगले दिन रात 8.15 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. जयनगर से एक और स्पेशल ट्रेन दी गयी है. यह गाड़ी संख्या 04052 नयी दिल्ली-जयनगर स्पेशल 26 एवं 29 अक्तूबर तथा एक एवं चार नवंबर को नयी दिल्ली से दोपहर 2.20 बजे खुलकर अगले दिन अपराह्न 3.40 बजे जयनगर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04051 जयनगर-नयी दिल्ली स्पेशल 27 एवं 30 अक्तूबर तथा दो एवं पांच नवंबर को जयनगर से शाम छह बजे खुलकर अगले दिन शाम 6.50 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
दिल्ली के लिए चलायी जाये राजधानी एक्सप्रेस व वंदे भारत ट्रेन
दरभंगा तथा इस क्षेत्र से जुड़ी रेल परियोजनाओं को लेकर सांसद गोपालजी ठाकुर ने एक बार फिर आवाज उठायी है. मंगलवार को दिल्ली में सीएम रमेश की अध्यक्षता में हुई रेलवे स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में कई मुद्दों को सांसद ने पटल पर रखा. इस दौरान ठाकुर ने दरभंगा से दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस एवं बंदे भारत ट्रेन चलाने की पुरजोर वकालत की. इस क्षेत्र की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा कि नेपाल और बंगलादेश की सीमा से दरभंगा को जोड़ने की जरूरत है. दरभंगा के रास्ते डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को चलाने एवं अहमदाबाद, अजमेर सरीखे महत्वपूर्ण इलाकों के लिए चल रही ट्रेनों को नियमित करने का अनुरोध किया. उन्होंने जयनगर से दिल्ली के लिए बंदे भारत एवं दरभंगा से मुंबई के लिए बंदे भारत ट्रेन देने की मांग करते हुए टाटा, इंदौर, जोधपुर, अर्णाकुलम, रामेश्वरम कन्याकुमारी जैसे अहम स्थानों के लिए ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी रखा. इस क्षेत्र की लंबित परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करने का आग्रह भी किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है