Darbhanga News : दिग्घी तालाब में जा रहे पानी को रेलवे करेगा डायवर्ट

बिना ट्रीटमेंट के तालाब में आ रही गंदगी को रोकने की दिशा में विभाग संजीदा दिख रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 11:34 PM
an image

दरभंगा. हराही सहित दिग्घी तालाब की गिरते सेहत में सुधार के लिए सतह पर काम शुरू हो गया है. बिना ट्रीटमेंट के तालाब में आ रही गंदगी को रोकने की दिशा में विभाग संजीदा दिख रहा है. इसे लेकर रेलवे व नगर निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार को हराही व दिग्घी में आ रहे रेलवे के पानी के स्थल को देखा. हालांकि रेलवे की ओर से कहा गया कि हराही में आ रहे पानी को बंद किया चुका है. म्यूजियम के समीप नाला से होकर दिग्घी तालाब में आ रहे पानी को रोकने के लिए जलबहाव को डायवर्ट कर देगा. डायवर्ट होने के बाद यह पानी पूर्वी भाग में गुमटी होते मुख्य सड़क से सटे नाला से होकर दोनार की ओर चला जायेगा. इस दौरान एडीआरएम, रेलवे के सहायक अभियंता, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी निखिल चौरसिया, शांति रमण, जोन प्रभारी राकेश कुमार, गौतम राम, आशुतोष कुमार प्रभाकर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version