Darbhanga News: शहर के दर्जनों मोहल्लों में अटका बरसात का पानी

Darbhanga News:झमाझम बारिश के 24 घंटे से अधिक समय बीत चुके हैं, बावजूद रविवार को कई मोहल्लों की सड़कें पानी में डूबी ही नजर आयी. निचले इलाकों की सड़क पानी में अब तक विलीन है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 10:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. झमाझम बारिश के 24 घंटे से अधिक समय बीत चुके हैं, बावजूद रविवार को कई मोहल्लों की सड़कें पानी में डूबी ही नजर आयी. निचले इलाकों की सड़क पानी में अब तक विलीन है. जलजमाव के बीच लोग आवागमन के लिये मजबूर हैं. पानी में डूबी सड़क से आवाजाही राहगीर व वाहन चालकों के लिए भारी पड़ रही है. पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन के इंजन तक डूब जाते हैं. इंजन में पानी प्रवेश कर जाने से कई वाहन चालकों को अच्छी-खासी चपत तक लग जाती है. सबसे बड़ी समस्या लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, जबकि जलनिकासी पर पूर्व योजना बना फरवरी माह से ही नगर निगम प्रशासन युद्ध स्तर पर नाला उड़ाही का काम कर रहा था. हालांकि पथ निर्माण विभाग द्वारा कुछ जगहों पर सड़क व नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है. इससे जलनिकासी का मार्ग अवरुद्ध हो जाने से कुछ वार्डों में जलजमाव की समस्या बीते कई दिनों से बनी हुई है. वहीं अतिक्रमणमुक्ति की दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं होने से भी नाला उड़ाही में उत्पन्न अवरोध जलजमाव का कारण बन रहा है. उल्लेखनीय है कि शहर के दर्जनों मोहल्लों में बारिश का पानी अटक गया है. कहीं घर के पानी की निकासी के लिए बने नालों का कल्वर्ट उंचा कर दिये जाने से पानी नहीं निकल पा रहा है तो कहीं नाला को अतिक्रमित कर लिया गया है. वहीं सड़क निर्माण कार्य भी इस समस्या की कुछ स्थानों पर वजह बना हुआ है.

यहां अब भी जलजमाव

बारिश होने के घंटों समय बीतने के बाद कई रोड पर पानी जमा देखने को मिला है. इसमें बेंता जाने वाली गली, जेल रोड, एमटीएम कॉलेज रोड, उर्दू रोड, डीएमसी महिला छात्रावास, छपकी तांत्रिक बाबा चौक से गैस गोदाम जाने वाली सड़क, तांत्रिक बाबा चौक से पूरब जाने वाले मार्ग, डब्ल्यूआइटी रोड, गीदरगंज, फैजुल्ला खां, कटरहिया, शिक्षक कॉलोनी, महात्मा गांधी कॉलेज रोड, तेनू पेड़ व खर्गा टोला सड़क, सोनार टोला, मवि बीरा स्कूल के पूरब व दक्षिण आदि स्थानों पर जलजमाव बरकरार है. गौरतलब है कि वार्ड चार में सड़क-नाला निर्माण कार्य हो रहा है. इसे लेकर वार्ड एक, दो, चार व पांच वार्ड की जलनिकासी प्रभावित है. इसी तरह वार्ड 15 में निर्माण काम चल रहा है. दोनार-टिनही पुल नाला निर्माण अधर में रहने से भी समस्या बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version