Darbhanga News : डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग व ओपीडी में घुसा बारिश का पानी

बीती रात भारी बारिश से डीएमसीएच परिसर पानी से भर गया. अस्पताल परिसर झील में तब्दील हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 11:51 PM

दरभंगा.

बीती रात भारी बारिश से डीएमसीएच परिसर पानी से भर गया. अस्पताल परिसर झील में तब्दील हो गया. वर्षा का पानी ओपीडी, आपातकालीन विभाग सहित मेडिसिन वार्ड में प्रवेश कर गया. ओपीडी के कई विभागों के अलावा आपातकालीन विभाग के ओटी व डॉक्टर चैम्बर में पानी चले जाने से चिकित्सा कार्य प्रभावित हुआ. यही स्थिति मेडिसिन वन और टू वार्ड की रही. जल निकासी के लिए मेडिसिन विभाग परिसर में नगर निगम की ओर से पंपसेट लगाया गया. सुबह करीब 10 बजे तक वार्ड के भीतर से पानी की निकासी हो सकी. वार्ड में करीब 100 मरीज इलाजरत हैं. आपातकालीन विभाग में किसी तरह चिकित्सक व कर्मियों ने काम किया. जलजमाव के कारण मरीज व परिजनों को काफी दिक्कत हुई. बता दें कि आपातकालीन विभाग का उत्तरी भाग नीचे होने के कारण थोड़ी सी बारिश में भी उसमें पानी घुस जाता है.

पानी हेलकर अस्पताल पहुंचे मरीज एवं परिजन :

सुबह- सुबह इलाज के लिये दूर- दराज पहुंचे मरीज व परिजनों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ा. पानी हेलकर मरीज एवं परिजन ओपीडी, मेडिसीन तथा आपातकालीन विभाग पहुंचे. इलाज कराने पहुंचे मरीज एवं परिजनों ने बताया कि डीएमसीएच में वर्षों से जलजमाव की समस्या है. अब तक इसका निदान नहीं हो सका है. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version