. Darbhanga News: दरभंगा. शनिवार को सुबह भारी बारिश से डीएमसीएच परिसर झील में तब्दील हो गया. परिसर में चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आया. प्रशासनिक कार्यालय सहित सभी विभाग का परिसर जलमग्न हो गया है. परिसर में दो से तीन फीट तक पानी लग गया. ओपीडी एवं आपातकालीन विभाग में पानी प्रवेश कर जाने से चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हुई. परिसर में जल जमाव के कारण मरीज को शिफ्ट करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब आधे दर्जन मरीजों को एंबुलेंस से मेडिसिन वार्ड भेजा गया. अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में जल जमाव के कारण उपाधीक्षक को ट्रॉमा सेंटर के पास कार छोड़कर पैदल कार्यालय पहुंचना पड़ा. प्राचार्य डॉक्टर केएन मिश्रा को ऑफिस पहुंचने के लिए मार्ग बदलना पड़ा. वे लाइब्रेरी से होकर ऑफिस पहुंचे.
मरीज व परिजनों के लिए आफत बनी बारिश
शनिवार को सुबह की बारिश मरीज व परिजनों के लिए आफत साबित हुई. बारिश के कारण उन्हें काफी समस्या झेलनी पड़ी. ओपीडी परिसर में जल जमाव के कारण कई लोग फिसलने से बचे. बारिश ने बुजुर्ग, महिला एवं बच्चों की परेशानी को और अधिक बढा दिया. कर्मियों के अनुसार आज बारिश के कारण अपेक्षाकृत कम मरीज़ पहुंचे. सामान्य दिनों में शनिवार को 1500 से अधिक मरीज मेन ओपीडी पहुंचते है. आज विभिन्न विभागों में 1322 मरीजों को परामर्श दिया गया. एक दिन पहले शुक्रवार को 3030 मरीज पहुंचे थे.बारिश जारी रही तो डीएमसीएच पहुंचना होगा मुश्किल
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. आगे भी बारिश होती है, तो मरीज एवं परिजनों को अस्पताल पहुंचना और मश्किल होगा. शनिवार को डीएमसीएच के ओपीडी पहुंचने वाले बेनीपुर निवासी लखीम, सीतामढ़ी से पहुंचे नरेश, सिमरी निवासी राधा ने बताया कि यहां का सिस्टम फेल है. बरसों से अस्पताल में यह समस्या बनी हुई है. थोड़ी सी बारिश में ही अस्पताल जलमग्न हो जाता है. नरेश ने कहा कि अगर लगातार दो-तीन दिन बारिश हो गयी तो डीएमसीएच पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.शनिवार को विभिन्न विभागों में इलाज से पूर्व रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों की संख्या
विभाग- मरीजों की संख्यामेन ओपीडी- 1104कैंसर- 00शिशु रोग- 43सुपरस्पेशलिटी- 12एमसीएच- 37गायनिक- 28आपातकालीन- 98डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है