Darbhanga News: दरभंगा. जिलेवासियों की बहु प्रतीक्षित आवश्यकता व अभिलाषा जल्द ही पूरी होनेवाली है. दरभंगा से राजधानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के साथ अत्याधुनिक सुविधा से लैश वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. रेलवे बोर्ड के स्तर से जल्द ही तिथि घोषित किये जाने की उम्मीद है. वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन जहां दरभंगा से आनंद बिहार के लिए होगा, वहीं राजधानी एक्सप्रेस दरभंगा से जलंधर सिटी के लिए चलाये जाने की योजना है. सबकुछ सही रहा तो नये साल की सौगात के रूप में ये दोनों ट्रेन यहां से जल्द ही चलने लगेंगी. जाहिर तौर पर इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि दिल्ली से लिए दैनिक कम से कम चार ट्रेनों का परिचालन यहां से होने के बाद भी ऑन डिमांड की कौन कहे, तीन महीना आगे तक का आरक्षण सालों भर नहीं ही मिलता है. ऐसा सिर्फ दिल्ली रूट की गाड़ियों में ही नहीं है, अन्य मार्गों पर चलनेवाली अधिकांश गाड़ियों की कुछ ऐसी ही स्थिति है. ओपनिंग डेट में गाड़ियों के सभी बर्थ तत्काल आरक्षण से भी तेज गति में फुल हो जाते हैं. ऐसे में इन दोनों गाड़ियों के परिचालन से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. इसके लिए सांसद गोपालजी ठाकुर अपने पिछले पंचवर्षीय से ही प्रयासरत हैं.
लगेगा अपेक्षाकृत कम समय
वंदे भारत एक्सप्रेस अत्याधुनिक सुविधा से लैस गाड़ी है. वहीं राजधानी एक्सप्रेस भी ऐसी ट्रेनों में शुमार है. हालांकि इन दोनों ट्रेनों का किराया सामान्य गाड़ियों की तुलना में अधिक होती है. यानी इन दोनों गाड़ियों से सफर करने पर यात्रियों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी, लेकिन तेज रफ्तार व कम ठहराव के कारण अपेक्षाकृत काफी कम समय में यात्री गणतव्य तक पहुंच भी जायेंगे.वाशिंग पिट बन रहा बाधक
राजधानी एक्सप्रेस व वंदे भारत ट्रेन का यहां से परिचालन आरंभ करने को लेकर रेलवे पर भारी दबाव बताया जा रहा है. रेलवे बोर्ड भी दोनों ट्रेन दरभंगा से चलाने की तैयारी में है. ट्रेन परिचालन में वाशिंग पिट की कमी बाधक बतायी जा रही है. बता दें कि यहां दो वाशिंग पिट है. लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या के अनुपात में यह कम पड़ रहा है. एक ट्रेन की साफ-सफाई, धुलाई व अभिंत्रण जांच के लिए समय निर्धारित है. इसमें भी 24 घंटे गुजर जाते हैं. ऐसे में दो नई ट्रेनों के मेटेनेंस के लिए वाशिंग पिट खाली नहीं मिल रहा है. ऐसे में दरभंगा से चल रही महत्वपूर्ण दो गाड़ियों के छिन जाने का खतरा है. इसमें अमृतसर जानेवाली जननायक एक्सप्रेस के साथ ही दिल्ली की एक खास ट्रेन के विस्तार की आशंका है. अगर ऐसा होता है तो दो नई ट्रेन मिलने से होनेवाले फायदा के बदले यात्रियों के नजरिए से नुकसान ही हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है