Loading election data...

रामनवमी पर सजा राम दरबार

राम नवमी पर शहर के लक्ष्मीसागर मोहल्ला में भव्य पूजनोत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:47 PM

दरभंगा. राम नवमी पर शहर के लक्ष्मीसागर मोहल्ला में भव्य पूजनोत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कार्यालय अधीक्षक अशोक कुमार झा के आवासीय परिसर में स्थापित राम दरबार में प्रातः काल प्रतिमा का पारंपरिक विधि से स्नान करा नए वस्त्रों से सुसज्जित कर उनका पूजन एवं स्तुति गान किया गया. संध्या बेला में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने पारंपरिक सोहर एवं बधइया गीतों से भक्ति रस को और प्रगाढ़ कर दिया. कलाकार साहित्य मल्लिक, नीरज कुमार झा, चांदनी झा चकोर, कामिनी मिश्र, अमन भारद्वाज आदि ने एक से बढ़कर एक भावपूर्ण प्रस्तुति दी. तबला पर सुधांशु एवं कैसियो पर शिवकुमार व नीरज झा संगत कर रहे थे. इससे पहले इस आयोजन का विधिवत शुभारंभ अशोक कुमार झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.मौके पर उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम हमारे समाज के लिए आज भी आदर्श हैं और भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी एक आदर्श के रूप में जीवंत रहेंगे. मनीष झा रघु के संचालन में देर रात तक चले कार्यक्रम में कुमार अनुराग, मानव झा, दीपक कुमार झा, अशोक चौधरी, सुशील झा, अरुण कुमार झा, शंभु झा आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version