Darbhanga News : बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये रामचंद्र, महासचिव पद पर संजीव निर्वाचित
स्थानीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-07T00-47-36-1024x1024.jpeg)
बेनीपुर. स्थानीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव के बाद मतों की गिनती करायी गयी. इसमें अध्यक्ष पद रामचंद्र यादव व महासचिव पद पर संजीव कुमार झा विजयी रहे. निर्वाची पदाधिकारी राम विशेष ठाकुर ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रामचंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चक्रपाणि चौधरी को पराजित किया. रामचंद्र यादव को 74 व चक्रपाणि चौधरी को 59 मत मिले. 15 मतों से चक्रपाणि चौधरी चुनाव हार गए. वहीं महासचिव पद के लिए संजीव कुमार झा को 72 व उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुशील चौधरी को 56 मत मिले. सुशील चौधरी 16 मत से चुनाव हार गए. उन्होंने बताया कि एक भी मत अवैध नहीं हुआ. इसके अलावा संयुक्त सचिव पद पर उमेशनाथ झा, विनोद कुमार मिश्र, सहायक सचिव पद पर गजनफर अली खान, इंद्र कुमार झा, कोषाध्यक्ष पद पर नंदू कुमार मंडल, अंकेक्षक मो. हैदर अली, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में त्रिलोकनाथ झा, भगवान बाबू महतो निर्विरोध निर्वाचित किए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है