अग्निकांड में दो मासूम को बचाने वाली रंजन कुमारी को किया पुरस्कृत
जन कल्याणकारी सह शिक्षा विकास मंच श्यामपुर की ओर से गुरुवार को अंटौर गांव के अग्निपीड़ितों के बीच आवश्यक राहत सामग्री का वितरण किया गया.
अलीनगर. जन कल्याणकारी सह शिक्षा विकास मंच श्यामपुर की ओर से गुरुवार को अंटौर गांव के अग्निपीड़ितों के बीच आवश्यक राहत सामग्री का वितरण किया गया. अग्निकांड में मृतक माता-पिता के दो मासूम बच्चों को सुरक्षित निकाल लेने वाली फूआ व आयाची महिला महाविद्यालय की स्नातक की छात्रा रंजन कुमारी को संस्था की ओर से चार हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर रंजन कुमारी ने कहा कि घटना काफी असहनीय है. एक साथ मैंने तीन मासूम सहित छह अपनों को खोया है. इसकी चिंता व दु:ख दिल-दिमाग से नहीं निकल रहा है. जान की परवाह किए बगैर चचेरे भाई सुनील व भाभी लाली देवी की निशानी के रूप में तीन वर्षीय सुशांत तथा एक वर्षीय पुत्री स्वाति को बचा पाने में सफल हुई. इससे मन को थोड़ा धैर्य भी मिलता है. वहीं संस्था के अध्यक्ष निर्भय यादव ने उनके साहसिक कार्य को सैल्यूट किया. कहा कि पीड़ित व्यक्तियों को यथासंभव सहायता किया जायेगा. अग्निकांड में जो घटना हुई है, उसकी भरपाई किसीसे भी संभव नहीं है. इस कांड में अपने बेटे सुनील पासवान, पुत्रवधू, बेटी, दो नाती तथा एक नतिनी यानी छह लोगों को गंवा देने वाले रामचंद्र पासवान तथा उनके एक मात्र पुत्र अनिल पासवान के लिए पैंट-शर्ट के कपड़े, टी-शर्ट, लूंगी, गमछे व सत्तू के पैकेट राहत किट के रूप में दिया गया. वहीं अनाथ दोनों मासूम सुशांत व स्वाति से मंच के प्रतिनिधि हनुमाननगर उनके नाना-नानी के घर पहुंचकर भेंट किया. उनके लिए रेडीमेड कपड़े व बिस्कुट आदि के पैकेट भी दिए. मौके पर मंच के उपाध्यक्ष विजय कुमार देव, श्याम कुमार राम, जवाहर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है