नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी
बहेड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
दरभंगा. बहेड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता की ओर से महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसका कहना है कि पिता अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं. उसकी मां मायके गयी थीं. घर में वह व उसकी छोटी बहन थीं. रात में खाना खाने के बाद करीब 11 बजे वह अपनी छोटी बहन के साथ मोबाइल देख रही थीं. इसी दौरान बहेड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक उसके घर में घुस गया. उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसकी छोटी बहन ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी. मां के आने के बात उसने घटना की जानकारी दी. इसके बाद मां के साथ महिला थाना में आकर आवेदन दिया. इस मामले में महिला थाना की थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़िता का मेडिकल जांच करायी जा रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
चाकूबाजी मामले में जख्मी के बयान पर दो नामजद :
बेनीपुर.
बहेड़ा थाना क्षेत्र के रढ़ियाम निवासी कृष्ण कुमार महतो के द्वारा बेंता ओपी में दिए गए फर्द बयान के आधार पर गुरुवार को बहेड़ा थाना में चाकूबाजी के आरोप में गांव के ही दो लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बेंता ओपी में दिए बयान में कृष्ण कुमार ने गांव के ही प्रभाष कुमार महतो व राम विलास महतो पर किसी साजिश के तहत बेटे विपिन कुमार महतो को घर से बुलाकर चाकू से हमला कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. कहा है कि गत 21 मई को विपिन कुमार महतो को प्रभाष कुमार महतो ने फोन कर गांव के एक बगल के गाछी में बुलाया. वहां रामविलास पूर्व से ही मौजूद था. दोनों ने खिला-पिलाकर हत्या की नीयत से उसपर चाकू से हमला कर दिया. शोर मचाने पर स्थानीय लोग जुटे. जख्मी हालत में उसे बहेड़ा पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं डीएमसीएच में भी उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच जाने की सलाह दी गयी. फिलहाल वह दरभंगा के एक निजी क्लीनिक में इलाजरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है