करेह के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि, एहतियातन बोरियों में भरी जा रही मिट्टी
प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली करेह नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बांध की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग बांध पर तेजी से बाेरी में मिट्टी भरा रहा है.
बहेड़ी. प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली करेह नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बांध की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बाढ़ नियंत्रण विभाग बांध पर तेजी से बाेरी में मिट्टी भरा रहा है. करेह नदी के बायां तटबंध काफी कमजोर है. इसमें जगह-जगह कटाव व धंसना से बांध क्षतिग्रस्त है. पानी का दवाब बढ़ेगा तो खतरा बढ़ जायेगा. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जगह-जगह मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है. बांध की निगरानी में भी वोलेंटियर को लगाया गया है. वहीं स्थानीय कृष्ण मोहन कुमार ने बताया कि पांच दिनों से करेह नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे लोगों को बाढ़ का भय सताने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है