Darbhanga News: रश्मिरथी की संगीतमय प्रस्तुति ने दर्शकों को किया भाव विभोर
Darbhanga News:कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से दरभंगा ऑडिटोरियम में विजयद्र टांक के निर्देशन में रश्मिरथी का मंचन किया गया. सधे हुए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से महाभारत कालीन दृश्य को साकार कर दिया.
Darbhanga News: दरभंगा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से दरभंगा ऑडिटोरियम में विजयद्र टांक के निर्देशन में रश्मिरथी का मंचन किया गया. सधे हुए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से महाभारत कालीन दृश्य को साकार कर दिया. प्रवीण सांस्कृतिक मंच की इस प्रस्तुति में विशेषकर कर्ण, अर्जुन व कृष्ण के किरदार करने वाले कलाकारों ने दर्शकों का ध्यान खींचा. विजेंद्र कुमार टांक के निर्देशन में आयोजित इस नाटक में दिल्ली से आयी अभिनेत्री लक्ष्मी मिश्रा ने अभिनय की बारीकियों से दर्शकों तक कुंती की पीड़ा पहुंचायी. गायन मंडली की तान व पात्रों के अभिनय ने कला -प्रेमियों को पूरे नाटक में बांधे रखा. मंच सज्जा, उन्नत संगीत के बीच प्रकाश व्यवस्था ने नाटक को मंचीय परिवेश में जीवंत व रोचक बनाये रखा. कर्ण का किरदान निभाने मुंबई से आये वरिष्ठ रंगकर्मी हेमंत माहौर के अभिनय की दक्षता ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया. नाटक के प्रायः सभी पात्र मृत्युंजय, मनीष, जहांगीर, स्पर्श, सौरव, राहुल ने बेहतर प्रदर्शन किया. कृष्ण की भूमिका निभाने वाले डॉ कुमार विमलेंदु अपनी काबिलियत की छाप दर्शकों पर छोड़ने में कामयाब रहा. कला पदाधिकारी चन्दन कुमार ने बताया कि ढोलक पर कुमार स्पर्श, सारंगी पर अनीश मिश्रा सहयोग कर रहे थे. पार्श्व गायन प्रतिमा कुमारी, पंकज, अजीत का था. प्रकाश परिकल्पना राहुल कुमार रवि की थी तथा इन्हें मनीष कुमार, रौशन कुमार सहयोग कर रहे थे. संगीत परिकल्पना रोहित चंद्रा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है