13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: एमएल एकेडमी परिसर से शिक्षा विभाग के कार्यालय को हटाने के लिए आरडीडीइ ने डीएम से मांगी सहायता

Darbhanga News:आरडीडीइ ने 02 दिसंबर को डीएम को पत्र लिखा है.

Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सत्येंद्र कुमार ने एमएल एकेडमी परिसर में संचालित शिक्षा विभाग के सभी संभाग को अविलंब खाली कराने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध डीएम से किया है. इसे लेकर आरडीडीइ ने 02 दिसंबर को डीएम को पत्र लिखा है. तीन दिसंबर की शाम तक शिक्षा विभाग का सेटअप नहीं हटाया गया था. नाम नहीं छापने की शर्त पर शिक्षा विभाग के एक वरीय कर्मचारी ने कहा कि आखिर इन सेटअप को कहा ले जाया जाये. कहा कि शिक्षा भवन में इसके लिये अतिरिक्त जगह नहीं है. वहां कुछ अधिकारी एवं कई कर्मचारी बरामदा पर ही टेबल — कुर्सी लगाकर किसी तरह काम करते हैं. पत्र में क्षेत्रीय उपनिदेशक ने कहा है कि एमएल एकेडमी परिसर में जिला शिक्षा पदाधिकारी का अनधिकृत रूप से समानांतर कार्यालय संचालित हो रहा है. इसी परिसर में परीक्षा संभाग संचालित होने से स्कूल का पठन-पाठन बाधित होता है. साथ ही टीआरइ वन- टू की काउंसेलिंग में भ्रष्टाचार एवं उगाही के लिए यह परिसर बदनाम हो चुका है. इसे लेकर परिसर में संचालित सभी समानांतर कार्यालय को प्रमंडलीय आयुक्त से प्राप्त निर्देश के आलोक में करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में स्थानांतरित करने की आवश्यकता है.

परीक्षा कार्य के लिये परिसर को उपयुक्त बता रहा परीक्षा समिति

इधर, शिक्षा विभाग के एक डीपीओ ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) का पत्र दिखाते हुए कहा कि विद्यालय परीक्षा एवं अन्य परीक्षा से संबंधित सामग्रियों के भंडारण एवं वितरण के लिए एमएल एकेडमी परिसर को समिति ने उपयुक्त माना है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) द्वारा डीइओ के नाम 09 जुलाई 2024 को जारी पत्र दिखाते हुए डीपीओ ने कहा कि इस पत्र में सभी कोटि की विद्यालय परीक्षा एवं अन्य परीक्षा से संबंधित सामग्रियों के भंडारण एवं वितरण को लेकर एमएल एकेडमी परिसर को समिति ने उपयुक्त माना है. परीक्षा समिति की ओर से डीइओ के नाम जारी पत्र में कहा गया है कि परीक्षा समिति से प्राप्त होने वाले प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका, अंक पत्र, प्रमाण पत्र के भंडारण एवं वितरण का कार्य, सुरक्षा एवं गोपनीयता बनाए रखने की दृष्टि से इसी परिसर में किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें