दरभंगा.
दो वर्षीय बीएड और शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए 25 जून को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड-2024) के लिये आवेदन की तिथि चार जून की रात 12 बजे समाप्त हो गयी. प्रवेश परीक्षा के लिये कुल दो लाख आठ हजार 817 छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया है. इसमें 104880 लडकियां तथा 103934 लडके हैं. लड़कों की तुलना में 946 अधिक लडकियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए अधिक आवेदन किया है. प्रदेश के 13 विवि के 342 बीएड काॅलेजों, संस्थानों में 37300 सीट के विरुद्ध कुल 208429 आवेदन मिला है. इसमें लडकियों की संख्या 104752 तथा लडकों की 103677 है, जबकि संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्री में निर्धारित 100 सीट के विरुद्ध 385 आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें लडकों की संख्या 257 तथा लडकियों की 128 है. बीएड एवं शिक्षाशास्त्री के लिए प्राप्त कुल आवेदकों में 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने वाले की संख्या 10383 है. बिना विलंब शुल्क के आवेदन की तिथि 28 मई की रात 12 बजे समाप्त हो गयी थी. तबतक कुल एक लाख 98 हजार 434 छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था. स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) की ओर से 2020 से अब तक लगातार आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्राप्त आवेदनों की यह सर्वाधिक संख्या है. वर्ष 2020 में आवेदकों की कुल संख्या करीब 1.11 लाख, 2021 में 1.64 लाख, 2022 में 1.92, 2023 में 1.84 लाख थी. बीएड पाठ्यक्रम के प्रति अभ्यर्थियों की रिकार्ड तोड़ बढी संख्या एवं शिकायत विहीन प्रक्रिया पर कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीइटी-बीएड टीम को बधाई दी है. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के 11 शहरों में केंद्र बनाया जा रहा है. इसमें पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, आरा, मधेपुरा, पूर्णियां, हाजीपुर, छपरा और मुंगेर शामिल है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 17 जून से एडमिट कार्ड डाउनलॉड कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा 25 जून को होगी. किसी भी प्रकार की कठिनाई में अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ई-मेल आइडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं. युक्त प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी तथा ओएमआर सीट पर ली जायेगी. दो घंटे की परीक्षा में छात्रों को एक-एक अंक के 120 प्रश्नों का जबाव देना होगा. उत्तीर्णता के लिए अनारक्षित को 42 एवं आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को 36 अंक लाना होगा. जेनरल इंग्लिश,संस्कृत कंप्रीहेंसन 15 अंक, जेनरल हिंदी 15 अंक, लाजिकल एंड एनालायटिकल रिजनिंग 25 अंक, जेनरल अवेयरनेस 40 अंक, टीचिंग लर्निंग इनवायरमेंट इन स्कूल 25 अंक की परीक्षा ली जायेगी. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजन की तैयारी को लेकर सीइटी बीएड कार्यालय में बुधवार को कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें केंद्र निर्धारण, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है