12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन

Darbhanga News:लनामिवि की ओर से पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 मे नामांकन के लिए रेकॉर्ड तोड़ आवेदन प्राप्त हुआ है. हालांकि आवेदन के लिए 23 सितंबर को विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी है.

Darbhanga News: प्रवीण कुमार चौधरी, दरभंगा. लनामिवि की ओर से पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 मे नामांकन के लिए रेकॉर्ड तोड़ आवेदन प्राप्त हुआ है. हालांकि आवेदन के लिए 23 सितंबर को विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी है. 21 पीजी विभाग सहित दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के 12 पीजी अध्ययन वाले काॅलेजों के 24 विषयों में 14460 सीटों पर नामांकन के लिए कुल 43875 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि आवेदन के लिए पंजीयन 51520 छात्रों ने कराया था. शेष आवेदकों ने शुल्क जमा नहीं किया अथवा नहीं कर सके.

सात विषयों में सीट से कम आवेदन

जानकारी के अनुसार 24 में से 17 विषयों में स्वीकृत सीट से अधिक आवेदन मिले हैं. केवल सात विषयों में सीट से कम आवेदन छात्रों ने किया है. इनमें सात विषय एआइएच 253, नाट्यशास्त्र 32, गणित कला 20, पर्शियन 09, दर्शनशास्त्र 93 एवं संस्कृत 135, उर्दू 578 शामिल है.

सर्वाधिक आवेदन वाले पांच विषय

सबसे ज्यादा आवेदन वाले पांच विषयों में इतिहास 6039, जंतुविज्ञान 4386, वाणिज्य 4166, हिंदी 3453, गणित 2993 शामिल है. बताया जाता है कि पीजी में नामांकन के लिए इतना अधिक आवेदन इससे पहले विवि को कभी प्राप्त नहीं हुआ था. विषयवार स्वीकृत एक सीट के विरुद्ध औसत तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष विवि को कुल 28967 आवेदन मिले थे, जिसका औसत एक स्वीकृत सीट के विरुद्ध दो ही होता है. कुल मिलाकर कर यह कहा जा सकता है पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष 14960 यानी डेढ़ गुणा अधिक आवेदन विवि को मिला है.

प्रतिदिन औसतन 2742 आवेदन

आवेदन लेने की प्रक्रिया विवि ने आठ सितंबर से शुरू की थी जो 23 सितंबर तक यानी 16 दिन चला. इसके अनुसार एक दिन में विवि को औसतन 2742 आवेदन छात्रों ने शुल्क सहित आवेदन किया है. आवेदन में त्रुटि सुधार 27 सितंबर की रात 12 बजे तक आनलाइन होगा. प्रथम चयन सूची का प्रकाशन दो अक्तूबर को होगा. वहीं इसके आधार पर नामांकन चार से 15 अक्ततूबर तक चलेगा. वर्गारंभ 17 अक्तूबर से होगा. इसके बाद विषयवार रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चयन सूची जारी की जायेगी.

विषय- स्वीकृत सीट आवेदन

गणित 696-2993भौतिकी 576-2891

रसायन 720-2774वनस्पतिविज्ञान 576-1784

जंतुविज्ञान 792-4386वाणिज्य 1200-4166

संगीत- 120-477गृहविज्ञान- 120-920

मनोविज्ञान- 1080-2777भूगोल- 480-2542

अंग्रेजी- 960-2406राजनीतिशास्त्र- 1080-3073

हिंदी- 1080-3453इतिहास- 1320-6039

समाजशास्त्र- 240-470अर्थशास्त्र- 1080-1230

मैथिली- 360-374उर्दू- 600-578

संस्कृत- 360-135एआइएच- 360-253

दर्शनशास्त्र- 360-93गणित कला- 60-20

नाटक- 120-32पर्शियन 120-09

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें