Darbhanga News: दरभंगा. विशिष्ट शिक्षकों के तकनीकी योगदान के लिए विद्यालय प्रधानों से 18 जनवरी तक अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है. डीइओ केएन सदा ने विभागीय निर्देश के आलोक में एक से सात जनवरी तक अपने विद्यालयों में योगदान करने वाले विशिष्ट शिक्षकों से संबंधित प्रतिवेदन एवं अभिलेख की छाया प्रति फाइल फोल्डर में विद्यालय प्रधान को उपलब्ध कराने काे कहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 18 जनवरी तक इसे अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. इसमें जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पैन कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र, स्नातक प्रमाण पत्र, डीएलएड अथवा बीएड प्रमाण पत्र, दक्षता अथवा बीटेट, सीटेट, एसटीइटी प्रमाण पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र, योगदान प्रपत्र एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सक्षमता परीक्षा प्रवेश पत्र की छाया प्रति फाइल फोल्डर में मांग की है. प्रतिवेदन में प्रखंड, सक्षमता परीक्षा आवेदन संख्या, विशिष्ट शिक्षक का आइडी, विशिष्ट शिक्षक का नाम, विद्यालय का नाम, वर्ग, विषय, स्थानीय निकाय शिक्षक के रूप में प्रथम योगदान की तिथि, विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान की तिथि से संबंधी जानकारी मांगी है.
तकनीकी योगदान के लिए कार्यालय कर्मी किये गये प्राधिकृत
डीइओ ने तकनीकी योगदान के लिए कार्यालय के कर्मियों को प्राधिकृत किया है. वर्ग 1 से 8 तक के लिए डीइओ कार्यालय के प्रधान लिपिक परवेज अहमद, निम्न वर्गीय लिपिक सुदेश प्रसाद, एसआरपी विष्णु कुमार मिश्रा एवं अनुसेवी प्रदीप कुमार प्राधिकृत किए गए हैं. जबकि नवमी से बारहवीं के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक आनंद कुमार मिश्र एवं निम्न वर्गीय लिपिक बबलू कुमार को प्राधिकृत किया गया है. तकनीकी कार्य के लिए प्रोग्रामर कृष्ण कुमार चौधरी, कार्यपालक सहायक निशांत कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर मो. कैश आलम, छोटू कुमार साहू एवं इंद्रजीत कुमार प्रतिनियुक्त किए गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है