Darbhanga News: न्यू सर्जरी बिल्डिंग में आपातकालीन विभाग एवं ओपीडी शिफ्ट करने से पूर्व आज होगा पूर्वाभ्यास
Darbhanga News:डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग तथा ओपीडी को न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में शिफ्ट किये जाने की तैयारी अंतिम चरण में है.
Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग तथा ओपीडी को न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में शिफ्ट किये जाने की तैयारी अंतिम चरण में है. बुधवार को इस भवन में आपातकालीन विभाग तथा ओपीडी को शिफ्ट करने का पूर्वाभ्यास किया जायेगा. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन एवं बीएमएसआइसिल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड) की ओर से तैयारी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे से यह प्रक्रिया शुरू की जायेगी. अधीक्षक, उपाधीक्षक, बीएमएसआइसीएल के अभियंता, विभागाध्यक्ष, हेल्थ मैनेजर, मेट्रन, नर्स आदि इस दौरान उपस्थित रहेंगे. चिकित्सा प्रक्रिया के मद्देनजर कमियों का आंकलन कर उसे दूर किया जायेगा.
दो ओटी की हुई है स्थापना
इमरजेंसी में मरीजों के शल्य के लिये दो ओटी की स्थापना की गयी है. इसमें जरूरी व्यवस्था के तहत एसी लगाया गया है. वैसे बताया गया कि एक ओटी में एसी सही से काम नहीं कर रहा. इसका कारण लोड नहीं लेना बताया जा रहा है. बीएमएसआइसीएल द्वारा हैवी लोड तार लगाने की बात कही जा रही है. वहीं एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का काम अंतिम चरण में है. इसके अलावा फायर डोर लगाने का काम चल रहा है. मरीज व चिकित्सक की जरूरत के मुताबिक फर्नीचर सेट कर लिया गया है.
ग्रांउड फ्लोर पर पांच विभाग के मरीजों को किया जायेगा भर्ती
नये भवन में ग्राउंड फ्लोर पर आपातकालीन विभाग संचालित होगा. बुधवार को मॉक ड्रील के बाद सामान्य स्थिति रहने पर अगले दिन से विभाग में मरीजों को भर्ती करने की बात कही जा रही है. इमरजेंसी में गंभीर स्थिति वाले पांच विभाग के मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा. इसमें मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो, ईएनटी व आंख विभाग शामिल है.
वर्तमान आपातकालीन विभाग में जगह की कमी
वर्तमान समय में संचालित आपातकालीन विभाग में मरीजों की तुलना में जगह पर्याप्त नहीं है. इस कारण चिकित्सा प्रक्रिया में समस्या होती है. खासकर मरीजों की संख्या बढ़ने पर फर्श पर लिटा कर इलाज किया जाता है. परिजनों के भीड़ बढ़ने पर चिकित्सक असहज महसूस करते हैं. इसके अलावा चिकित्सकों के बैठने के लिए मुकम्मल जगह भी नहीं है. बारिश के मौसम में विभाग के अंदर पानी प्रवेश करने के कारण चिकित्सा प्रक्रिया बाधित हो जाती है. नये भवन में शिफ्ट हो जाने से इन समस्याओं से निजात मिल जायेगी. वहीं मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. डीजीएम बीएमएसआइसीएल योगेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा बुधवार को आपातकालीन विभाग एवं ओपीडी को शिफ्ट करने से पहले नये सर्जरी बिल्डिंग में मॉक ड्रिल होगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूर्वाभ्यास के दौरान पायी गयी कमियों को जल्द से जल्द दूर कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है