Darbhanga News: मौसम के मिजाज बदलने से लोगों को राहत
Darbhanga News:दो दिनों से मौसम के मिजाज बदलने से आमलोगों को राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. बुधवार की शाम से लगातार रिमझिम बारिश से किसानों को काफी फायदा होगा.
Darbhanga News: बहादुरपुर. दो दिनों से मौसम के मिजाज बदलने से आमलोगों को राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. बुधवार की शाम से लगातार रिमझिम बारिश से किसानों को काफी फायदा होगा. यह बारिस जिले के सभी प्रखंडों में होने की बात कही जा रही है. इस बारिश से किसानों को फिलहाल धान की फसल की पटवन से निजात मिली है. पीला पड़ रही धान की फसल के लिए यह बारिश अमृत साबित होगी. किसानों की मानें तो दो दिनों से हो रही बारिश खरीफ फसल के लिए अमृत के समान है. उत्तरा नक्षत्र में बारिश् से खरीफ फसल में उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होती है. खेतों में पर्याप्त मात्रा में नमी आ गयी है. मरुआ की फसल अब पकने लगी है. वहीं अगात धान की फसल फुटने के कगार पर पहुंच गया है.
26 को रिकार्ड किया गया 9.6 मिमी वर्षापात
विभाग की मानें तो जिले के विभिन्न प्रखंडों में दो दिनों तक इसी तरह बारिश होने की उम्मीद जतायी जा रही है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में 25 सितंबर को 8.6 मिमी वर्षापात रिकार्ड किया गया है. साथ ही 26 सितंबर को 9.6 मिमी वर्षापात रिकार्ड किया गया है. एक सितंबर से 26 सितंबर तक सामान्य वर्षापात 161.460 में 129.59 मिमी बारिश हुई है.
लक्ष्य व आच्छादन
वित्तीय वर्ष 2023-24 में खरीफ के तहत विभिन्न फसलों का आच्छादन एक लाख 11 हजार 509.06 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है. इसमें से एक लाख दस हजार 304.17 हेक्टेयर में आच्छादन हुआ है. इसमें धान के लिए एक लाख तीन हजार 188.20 हेक्टेयर लक्ष्य में एक लाख एक हजार एक हजार 815.45 हेक्टेयर में आच्छादन हुआ है. इसी प्रकार मक्का के लिए 1204.38 हेक्टेयर में 1762.98 हेक्टेयर, मरुआ के लिए 2078.53 हेक्टेयर में 1929.89 हेक्टेयर, अरहर के लिए 849.03 हेक्टेयर में 845.45 हेक्टेयर आच्छादन कर लिया गया है.कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी विपिन बिहारी सिन्हा ने बताया कि खरीफ के तहत विभिन्न फसलों का लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत अच्छादन कर लिया गया है. दो दिनों से हो रही बारिश जिले के सभी प्रखंडों में हुई है. इस बारिश से किसानों को काफी फायदा होगा. फिलहाल किसानों को पटवन कराने की जरुरत नहीं है. इस माह में अभीतक 129.59 मिलीलीटर वर्षापात रिकार्ड किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है