Darbhanga News : सतीघाट-हिरणी सड़क की अतिक्रमित भूमि को प्रशासन ने कराया खाली

सतीघाट-हिरणी सड़क की अतिक्रमित भूमि को हाइकोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को अतिक्रमणमुक्त कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:31 PM
an image

कुशेश्वरस्थान. सतीघाट-हिरणी सड़क की अतिक्रमित भूमि को हाइकोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. इसमें एसडीओ उमेश कुमार भारती ने सड़क की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बीडीओ ललन कुमार चौधरी, सीओ राकेश सिंह यादव व बीपीआरओ किरण मंडल को दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया था. दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस पदाधिकारी एवं महिला व पुरुष पुलिस बल के जवानों ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुल्डोजर चलाकर सड़क की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया. सीओ ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमणकारी को तीन-तीन नोटिस इस बावत दिया गया. इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. बाध्य होकर पीएनबी चौक सतीघाट से हिरणी गांव के राघव चौधरी के दरवाजे तक सड़क की अतिक्रमित जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुल्डोजर चलाकर तोड़ दिया गया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी शम्भु प्रसाद ठाकुर, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी दीपू कुमार ठाकुर, राजस्व कर्मचारी मुन्ना विश्वकर्मा, अंचल अमीन दीपक कुमार, रमेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version