Darbhanga News: मध्य एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का आवासीय प्रशिक्षण कल से
Darbhanga News:मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 30 सितंबर से पांच अक्तूबर तक मधुबनी जिले के नरार डायट एवं पीटीइसी शाहपुर पटोरी में होगा.
Darbhanga News: दरभंगा. मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 30 सितंबर से पांच अक्तूबर तक मधुबनी जिले के नरार डायट एवं पीटीइसी शाहपुर पटोरी में होगा. दोनों आवासीय प्रशिक्षण केंद्र पर जिले के 480 प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक हिस्सा लेंगे. नरार डायट पर प्रशिक्षण में जिले के 300 प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक भाग लेंगे. जबकि पीटीइसी शाहपुर पटोरी प्रशिक्षण केंद्र पर 180 चिह्नित प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक हिस्सा लेंगे.एसएसए डीपीओ रवि कुमार ने जारी पत्र में कहा है कि वैसे प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक जो अर्धवार्षिक मूल्यांकन कार्य में सम्मिलित हैं, वे संबंधित कार्य का दायित्व अपने विद्यालय के शिक्षक को देते हुए प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे. प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने वाले शिक्षकों पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. साथ ही प्रशिक्षण प्रारंभ होने के उपरांत किसी भी प्रशिक्षु को प्रशिक्षण में शामिल नहीं किया जायेगा. पत्र में कहा गया है कि नवजात शिशु को लेकर प्रशिक्षण में नहीं जाना है. साथ ही शिशु की देखभाल के लिए किसी व्यक्ति को भी प्रशिक्षण स्थल पर साथ नहीं ले जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है