Darbhanga News: दरभंगा. जिले के ढाइ हजार से अधिक सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी किया गया. शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों एवं उनके अभिभावकों को रिजल्ट की जानकारी दी गई. इस दौरान विभिन्न स्कूलों में उत्सवी माहौल देखा गया. अभिभावकों ने भी रुचि दिखाई तथा कमोबेश अपने बच्चों के रिजल्ट जानने स्कूल पहुंचे. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. शिक्षकों की ओर से बच्चों की प्रगति से उन्हें अवगत कराया गया. किस क्षेत्र में अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रगति में सहयोग की जरूरत है, इसकी जानकारी दी गयी.
डायरी का अवलोकन करने की अभिभावकों से अपील
शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों का नियमित रूप से डायरी का अवलोकन तथा होमवर्क कर रहे हैं अथवा नहीं, इस पर ध्यान देने की अपील की. मध्य विद्यालय बंगलागढ़, रतनोपट्टी, मुसासाह, दोनार, इमाम बारी, पूर्वोत्तर रेलवे, हैकॉक मध्य विद्यालय, सरस्वती कन्या, सरायसत्तार खां, बाजितपुर, कटहलबाड़ी, स्वर्णा लता खर्गा, फकीरा खां, बेलवागंज, करमगंज, शुभंकरपुर, कोतवाली चौक, मिश्रटोला, करमगंज उर्दू, रुहेलागंज, राम चौक, केके लाल, लक्ष्मी सागर, गंगासागर, लक्ष्मी सागर साधूगाछी, पुअर होम, आरक्षी केंद्र, राजेंद्र पुरी, राधा रानी, बंगलागढ़ फकीराना, बंगाली टोला, करमगंज उर्दू, मदारपुर, ताज विशनपुर, अलफगंज, रहमगंज, पुरानी मुंसफी आदि स्कूलों में समारोह पूर्वक परीक्षा परिणाम जारी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है