Darbhanga News: रहमगंज में भूमि विवाद में सेवानिवृत्त अभियंता की पीटकर हत्या

Darbhanga News:लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 11:08 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने बेंता थाना की पुलिस को अपना बयान दी है. इसमें चार लोगों को आरोपित किया गया है. मृतक की पहचान रहमगंज निवासी श्याम सुन्दर साह के रूप में हुई है. सूचना पर सदर एसडीपीओ सहित कई थाना की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी मंजू देवी का कहना है कि उनके पति ने रहमगंज में गीता देवी से दो वर्ष पूर्व मकान सहित जमीन सहित खरीदा था. इस पर गीता देवी के पुत्र जयप्रकाश कब्जा किये हुए थे. मामला न्यायालय में था. गुरुवार को उनलोगों को पता चला कि जयप्रकाश मकान के प्रथम मंजिल पर स्थित दुकान पर काम करा रहे हैं. इस पर वह अपने पति के साथ ऐसा करने से मना करने गयी. इस पर जयप्रकाश उसका पुत्र गौड़ी कुमार, शुभम कुमार और पत्नी गीता देवी मारपीट करने लगी. उनके पति को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

घटना के बाद सभी आरोपित फरार

इधर बताया जाता है कि घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं. मृतक झारखंड राज्य के धनबाद में रेलवे विभाग में अभियंता के पद से सेवानिवृत होने के बाद दरभंगा में रहते थे. आरोपित जयप्रकाश उर्फ मंटू की मां गीता देवी से उन्होंने मकान खरीदा था. वे अपने पीछे पत्नी एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं. पुत्र किसी कंपनी में इंजीनियर हैं. पुत्री आर्किटेक्ट इंजीनियर हैं. सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि रहमगंज में मेन रोड पर एक दुकान व उसके उपर तीन मंजिला मकान है. वहां श्यामसुन्दर साह अपनी पत्नी के साथ गये थे. मृतक की पत्नी का कहना है कि वह मकान उन लोगों ने आरोपित की मां से खरीदा था. आज वह दुकान में ताला लगाने आये थे. इसी दौरान मारपीट हुई. इसमें श्यामसुन्दर जख्मी हो गये. अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version