बाइपास रेल लाइन के विद्युतीकरण का प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने लिया जायजा
काकरघाटी व शीशो हॉल्ट के बीच नवनिर्मित बाइपास रेल लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आरचौधरी ने निरीक्षण किया.
दरभंगा. काकरघाटी व शीशो हॉल्ट के बीच नवनिर्मित बाइपास रेल लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आरचौधरी ने निरीक्षण किया. अभियंताओं की टीम के साथ चौधरी ने विद्युतीकरण कार्य की गहन पड़ताल की. जरूरी निर्देश भी दिया. निरीक्षण संपन्न होने के साथ अभियंताओं की टीम चौधरी के निर्देश के आलोक में सुधारात्मक कार्य को अंजाम देने में जुट गयी. बताया जाता है कि देर रात काकरघाटी स्टेशन पर खड़े इलेक्ट्रिक इंजन से बाइपास लाइन पर विद्युतीकरण कार्य का ट्रायल लिया जा सकता है. सकरी-दरभंगा व सीतामढ़ी-दरभंगा रेल खंड को आपस में जोड़ रही नवनिर्मित बाइपास रेल लाइन का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है. इस पथ का स्पीडी ट्रायल भी लिया जा चुका है. इस कड़ी में आज विद्युतीकरण कार्य का मुआयना किया गया. निरीक्षण में मुख्य विद्युत इंजीनियर निर्माण प्रेम प्रकाश शर्मा, मुख्य विद्युत वितरण अभियंता रवि भूषण, उपमुख्य विद्युत अभियंता निर्माण अमित कुमार, वरीय विद्युत अभियंता निर्माण अमरनाथ प्रसाद, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता संजय कुमार पासवान, सहायक विद्युत अभियंता सुनील कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर निर्माण इंद्रजीत कुमार आदि भी शामिल थे. रेल सूत्राें के अनुसार बाइपास लाइन का शनिवार को सीआरएस निरीक्षण तय है. प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर के साथ चीफ ट्रैक इंजीनियर, चीफ सिग्नल इंजीनियर, चीफ इलेक्ट्रिकल डिपो इंजीनियर, चीफ इलेक्ट्रिकल निर्माण आदि इस नवनिर्मित रेल पथ का निरीक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है