Darbhanga News : ऊर्जा सचिव ने की बिजली विभाग की परियोजना व राजस्व वसूली की समीक्षा

उर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने शनिवार को बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 11:30 PM
an image

दरभंगा. उर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार पाल ने शनिवार को बैठक की. इसमें यहां की योजना व उपलब्धियों की समीक्षा की. वे सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में यहां पहुंचे थे. सीएम की समीक्षा बैठक के उपरांत बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे. विभिन्न परियोजनाओं व राजस्व वसूली की समीक्षा की. आवश्यक निर्देश पदाधिकारियों को दिया. इस क्रम में उन्होंने पौधे भी लगाये. इस दौरान परियोजना निदेशक आइसी यादव, निदेशक संचालन नसीम इकबाल के अलावा अधीक्षण अभियंता अजय कुमार, शहरी कार्यपालक अभियंता विकास कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version