रिवाल्वर के बल पर महिला को कब्जे में लेकर भंडारिसम में डकैती
भंडारिसम गांव में गुरुवार की देर रात लगभग 1.30 बजे कमलेश झा के घर में डकैतों ने लाखों के सामान लूट लिये.
मनीगाछी. भंडारिसम गांव में गुरुवार की देर रात लगभग 1.30 बजे कमलेश झा के घर में डकैतों ने लाखों के सामान लूट लिये. घर में सोयी अकेली महिला को रिवाल्वर का भय दिखाकर पर कब्जे में ले लिया और इसके बाद लूटपाट की. सभी अपराधियों ने अपने चेहरे ढक रखे थे. सूचना पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की. इस बाबत पीड़त ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें गृहस्वामी ने बताया कि रांची अपने बेटा के पास गया था. घर पर केवल पत्नी थी. रात लगभग 12.30 बजे घर के पीछे का जाली वाला दरवाजा तोड़कर चार नकाबपोश घर के अंदर प्रवेश कर गए. आलमारी से समान बिखेरने लगे. इस पर नींद खुलने पर पत्नी के कनपट्टी पर रिवाल्वर सटाकर शोर करने से मना कर दिया. नकदी एवं जेवरात की मांग करने लगे. अपराधियों ने पत्नी के गले से लगभग 2.5 भर के सोने की चेन, एक भर की सोने की कान की बाली, दो सोने की अंगूठी व नाक का छक छीन लिया. अन्य लोग आलमारी के लाॅकर से चार तोला के सोने का हार, एक सोना की चूड़ी, 40 पीस चांदी का सिक्का, चांदी का दो मट्ठा तथा नकद 20 हजार रुपए, दो मोबाइल भी लूट लिये, जिसमें एक मोबाइल में सिम भी लगा हुआ था. सभी नकाब लगाए हुए थे. गृहस्वामी ने बताया कि झारखंड गए हुए थे. जानकारी पाकर वहां से लौटने के बाद थाना में आवेदन दिया है. घटना के बावत थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम एवं टेक्निकल सेल के द्वारा जांच की जा रही है. जल्द ही कांड का उद्भेदन कर दिया जाएगा. कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है