Darbhanga News : रालोजपा ने लगाया दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में ताला

रालोजपा ने लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में कर्मियों को बाहर निकाल कर ताला बंद कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:19 AM

दरभंगा. आठ सूत्री मांग को लेकर रालोजपा ने लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में कर्मियों को बाहर निकाल कर ताला बंद कर दिया. गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. दिन भर दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में कार्य बाधित रहा. मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को चालू करने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष होगा. मांग पूरी होने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. बाद में आंदोलनकारियों की निदेशक प्रो. हरेकृष्ण सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव, प्रॉक्टर प्रो. अजय नाथ झा, डिप्टी प्रॉक्टर डॉ कामेश्वर पासवान से वार्ता हुई. मांगों को पूरा करने का सकारात्मक आश्वासन दिया गया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मांगों में पांच वर्षों से बंद नामांकन शीघ्र चालू कराना, आवेदकों को मूल प्रमाण-पत्र शीघ्र जारी करना, डीडीइ की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपडेट करना, सक्षम निदेशक को बहाल करना, दिसबंर सत्रांत परीक्षा का परीक्षाफल अविलम्ब जारी करना, कार्यालय में निदेशक, सहायक निदेशक, उप निदेशक की उपस्थिति सुनिश्चित कराना आदि शामिल है. आंदोलन में संगठन के योगी राय, राजकुमार पासवान, धीरज पाठक, शक्तिनाथ तिवारी, मिलन राम, रोहित मिश्रा, मनोज कुमार, विजय राम, रंजन यादव, राहुल कुमार, मुकेश गामी, धीरज यादव मो. समर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version