Darbhanga News: सदर. वासुदेवपुर से हवाई अड्डा जाने वाली मुख्य सड़क जलजमाव व गड्ढों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बनी हुई है. छह साल पहले शिलान्यास किए जाने के बावजूद सड़क का निर्माण अभीतक पूरा नहीं हो सका है. इससे लोगों की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. वासुदेवपुर से पिट्ठो, बगडीहा व भेड़ियाही होते हुए हवाई अड्डा के पास मुख्य सड़क तक जाने वाली पथ की हालत बदतर हो चुकी है. इस मार्ग पर जगह-जगह जलजमाव व गड्ढों ने राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ी कर रखी है. बारिश के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती है. सड़क पर पानी भर जाने से गड्ढे नजर नहीं आते. इससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण कार्य छह साल पहले शुरू हुआ था, जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. सड़क निर्माण का शिलान्यास तो बड़े धूमधाम से हुआ था, परंतु निर्माण कार्य आधे-अधूरे कर ही छोड़ दिया गया.
दर्जनों गांवोंं को जोड़ती है सड़क
यह सड़क कई पंचायतों के दर्जनों गांवों को जोड़ती है. स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभीतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. कुछ महीने पहले जिला प्रशासन की ओर से मरम्मत का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वह केवल कागजों तक सीमित रह गया. सोनहान के शिवकुमार शर्मा, आशिक लाल यादव, सुधिष्ठिर यादव, मैनेजर महतो, रामजतन महतो, लालबाबू महतो, सत्यनारायण महतो, छोटू यादव, शत्रुघ्न यादव, सिंघेश्वर राम, कृष्णा राम, शत्रुघ्न सहनी, सुरेश सहनी, चानो देवी आदि का कहना है कि शीघ्र निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया तो आंदोलन चलाया जायेगा. इधर पंसस आशा देवी ने आंदोलन तेज करने का अल्टीमेटम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है