Darbhanga News: सुभाष चौक से दरभंगा टावर-भगत सिंह चौक की सड़क व फुटपाथ को कराया अतिक्रमणमुक्त
Darbhanga News:सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमित करने वालों के विरुद्ध सोमवार को निगम प्रशासन ने कार्रवाई की.
Darbhanga News: दरभंगा. सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमित करने वालों के विरुद्ध सोमवार को निगम प्रशासन ने कार्रवाई की. नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता के आदेश पर सुभाष चौक से दरभंगा टावर व भगत सिंह चौक की सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त कराया. सड़क व फुटपाथ पर अस्थायी दुकानदारों को दूसरे दिन दुकान लगाने पर सामान जब्त कर मोटा दंड वसूलने की चेतावनी भी दी गई. कुछ स्थायी दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. सड़क किनारे पौधे लगा जंजीर से घेराबंदी कर अघोषित रूप से ग्राहकों के लिए वाहन पार्किंग के लिए अतिक्रमण कर रखा था. दुकान के आगे रोशनी करने के लिए गाड़े गए पोल को भी जेसीबी से तोड़ कर हटा दिया गया. हालांकि इस दौरान कार्रवाई को टालने का प्रयास भी किया गया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक नहीं चली. अतिक्रमणमुक्त दल व बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख कई फुटपाथी दुकानदार अपना सामान समेटकर निकल गये. नाला व सड़क पर लगाकर रखे गये बड़े-बड़े प्रचार होर्डिंग को तोड़ दिया गया. यह अभियान सुभाष चौक, मसरफ बाजार, टावर चौक से भगत सिंह चौक तक चलाया गया.
आवागमन होता है बाधित
सुभाष चौक, मसरफ बाजार, टावर चौक के आस-पास मुख्य सड़क पर फल, फूल व सब्जी के थौक तथा खुदरा तथा ठेला पर रेडिमेड, नास्ता आदि का व्यवसाय करने से आवागमन बाधित होता है. लोगों को इससे असुविधा होती है. स्वच्छता की दिशा में भी बेहतर साफ-सफाई नहीं हो पाती है. हालांकि इस तरह के अभियान पहले भी चलता रहा है, लेकिन टीम के जाते ही कुछ ही घंटों में पुन: पहले जैसी स्थिति नजर आना आम है. लगातार अभियान चलाये बिना इसपर काबू पाना मुश्किल है. मौके पर सदर एसडीओ विकास कुमार, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ पहुंच कार्रवाई का मुआयना किया. कर्मियों को जरूरी निर्देश दिया. कार्रवाई के लिए एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर निगम लेकर पहुंचा था. धावादल प्रभारी अनिल झा ने बताया कि चेतावनी दी गई है. अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित का सामना जब्त करने के साथ दंड वसूल किया जायेगा. अतिक्रमणमुक्ति अभियान में जमादार मनोज राम, संजीव कुमार मिश्र, अनिल कुमार झा, मो. बिलाल, मो. फैसल, मो. दिलशाद, मो. तुफैल, प्रशांत कुमार, सुनील कुमार मंडल, सुनील पासवान, भोला यादव, संजय बारी के अलावा निगम में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान, नगर थाना की पुलिस सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है