21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: हथियार बंद अपराधियों ने बेलही में कपड़ा व्यवसायी के घर डाला डाका, लाखों की लूट

Darbhanga News:सदर थाना क्षेत्र के बेलही गांव में बीती रात हथियार बंद अपराधियों ने सरफे आलम के घर पर जमकर लूटपाट की.

Darbhanga News: सदर. सदर थाना क्षेत्र के बेलही गांव में बीती रात हथियार बंद अपराधियों ने सरफे आलम के घर पर जमकर लूटपाट की. इस दाैरान बमबाजी भी की. इसमें पीड़ित गृहस्वामी के पड़ोसी जख्मी हो गये. अपराधियों ने 40 हजार कैश सहित लाखों के जेवरात लूट फरार हो गये. सूचना पर पुलिस पहुंची. एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गया है. बताया जाता है कि आठ से 10 की संख्या में अपराधियों ने सरफे के घर पर मंगलवार की देर रात धावा बोल दिया. अपराधी पिस्टल, रॉड, डंडा सहित अन्य घातक हथियारों से लैस थे. उस समय घर के सदस्य सो रहे थे. अपराधियों ने घर में घुसते ही पिस्टल की नोंक पर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. डरा-धमका कर घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. आलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे 20 तोला सोने के जेवर, पांच सौ ग्राम चांदी के जेवर व करीब 40 हजार रुपये नकद लूट लिए. इसके बाद पीछे के रास्ते से फरार हो गए. इस दौरान पड़ोसी अयूब ने विरोध किया तो अपराधियों ने बम चला दिया. बम के छर्रे से वह बुरी तरह घायल हो गया. अपराधियों ने इस दौरान फायरिंग भी की.

गांव में मच गयी अफरा-तफरी

इसे लेकर गांव में अफरा-तफरी मच गयी. अयूब को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह सदल-बल पहुंचे. वहीं मब्बी, भालपट्टी सहित काई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसडीपीओ अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. जांच की. पुलिस जांच में घटनास्थल से एक खोखा एवं बम के अवशेष मिले हैं, जिसे एसएफएल की टीम ने जांच के लिए अपने साथ ले गयी. पुलिस ने अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है. गृहस्वामी सरफे के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन दिया है. कहा कि मामले में हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. बता दें कि गृहस्वामी अयूब की छतवन में कपड़े की दुकान है. वह चार भाई है. तीनों बड़े भाई बाहर रहते हैं. सबसे छोटा अयूब पूरे परिजनों के साथ गांव में रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें