Darbhanga News: दरभंगा. शनिवार को बेंगलुरु से दरभंगा आने वाला स्पाइसजेट का विमान एसजी 327 को रद्द कर दिया गया. इस कारण यात्रियों ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर काफी हंगामा किया. स्पाइसजेट के अधिकारियों ने यात्रियों को विमान में खराबी होने की वजह से फ्लाइट को रद्द करने की बात कही. यात्रियों ने वैकल्पिक विमान देने बात कही, तो विमानन कम्पनी के अधिकारियों ने इंकार कर दिया. कंपनी की मनमानी पर पैसेंजरों का धैर्य जवाब दे गया. यात्री काफी उत्तेजित होकर हंगामा करने लगे. काफी मान मनौवल करने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. इधर, आज कोलकाता रूट पर भी विमानों की आवाजाही ठप रहने से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. कंपनी के एक कर्मी के अनुसार ऑपरेशन इस्सू के कारण ऐसा हुआ. रविवार से सामान्य रूप से विमानों का संचालन किया जायेगा. आज यहां से कुल 10 जहाजों का आना- जाना हुआ. दिल्ली रूट पर सबसे अधिक छह विमानों की सर्विस दी गयी. वहीं हैदराबाद व मुंबई रूट पर चार प्लेन का आवागमन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है