18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों को लेकर मुंबई गया जहाज, सामान दरभंगा में उतारा

सोमवार को दरभंगा से मुंबई जाने वाले 22 यात्रियों का सामान उन्हें बिना बताये दरभंगा में ही उतार दिया गया.

दरभंगा. सोमवार को दरभंगा से मुंबई जाने वाले 22 यात्रियों का सामान उन्हें बिना बताये दरभंगा में ही उतार दिया गया. मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर पैसेंजरों ने सामान नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया. स्पाइसजेट के कर्मियों ने यात्रियों को बताया कि उनका सामान दरभंगा हवाइ अड्डे पर ही उतार दिया गया है. यह सुनते ही यात्री आक्रोशित हो गये. जमकर कर्मियों को खड़ी-खोटी सुनायी. कई पैसेंजरों का कहना था कि उन्हें मुंबई से अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर दूसरे देश जाना था. पासपोर्ट, टिकट समेत अन्य कई जरूरी सामान दरभंगा में ही उतार दिये जाने से आगे की यात्रा अब वे कैसे कर सकेंगे. कहा कि सामान उतारे जाने की जानकारी भी दरभंगा में नहीं दी गयी. कहा कि आगे की यात्रा तो कैंसिल हो ही गयी अब सामान कैसे मिलेगा यह भी समझ में नहीं आ रहा है. स्पाइस जेट के कर्मियों ने यात्रियों को बताया कि रात तक सामान आ जायेगा. वहीं यात्रियों ने जब अन्य कंपनी से जानकारी कंफर्म करनी चाही तो उन्हें बताया गया कि सामान आने में दो-तीन दिन समय लग सकता है. हर जहाज में यात्रियों के सामान रहते हैं. विमान का कुल वजन कम रहने के दिन ही उनके सामान लाया जा सकेगा. इधर, विमानन कंपनी का कहना है कि जहाज के टेक ऑफ करने के चालक ने बताया कि विमान ओवरलोड हो गया है. इसलिए यात्रियों के समान को नीचे उतरना पड़ा. विदित हो कि मुंबई जाने वाला जहाज (एसजी 116) आज चार घण्टे लेट से सुबह 10.50 के बजाय दोपहर बाद 3.20 बजे यहां से मुंबइ के लिये उड़ान भरी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें