Darbhanga News: सांसद ने दरभंगा एम्स के प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण
सात सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के दरभंगा दौरे के मद्देनजर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा एम्स के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया.
दरभंगा. सात सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के दरभंगा दौरे को मद्देनजर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा एम्स के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डीएमसीएच परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने सात सितंबर को यहां आ रहे हैं. इस दौरान वे प्रस्तावित एम्स स्थल का निरीक्षण करेंगे. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता एवं दृढ़ संकल्प के कारण दरभंगा में 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाले एम्स निर्माण का सपना अब साकार हो रहा है.
एम्स निर्माण से करोड़ों लोगों को मिलेगी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा
कहा कि दरभंगा में बहुप्रतीक्षित एम्स का निर्माण जाने से मिथिला सहित उत्तर बिहार के करोड़ों लोगों को स्थानीय स्तर पर उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगी. कहा कि केंद्रीय मंत्री अपने दरभंगा दौरा के दौरान पीएमएसएसवाइ योजना के तहत डीएमसीएच परिसर में 150 करोड़ की लागत से नव निर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय सहित कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है