23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्वजनिक रूप से नहीं दें कुर्बानी

थाना प्रांगण में बकरीद पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ग्रामीण एसपी काम्या मिश्र की अध्यक्षता में हुई.

बिरौल. थाना प्रांगण में बकरीद पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ग्रामीण एसपी काम्या मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. ग्रामीण एसपी ने कुर्बानी किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं किये जाने, कुर्बानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करने का सख्त निर्देश दिया. कहा कि यह कदम सामुदायिक सौहार्द्र को बनाए रखने के लिए आवश्यक है. ऐसा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा. उन्होंने लोगों से त्योहार शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण तरीके से मनाने, किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की. स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके. वहीं सदस्यों ने समाज में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए पूर्ण सहयोग करने और प्रशासन के साथ मिलकर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करने का संकल्प लिया. मौके पर थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन, सुभाष कुमार, आरती कुमारी, विनोद बम्पर, अख्तर शहंशाह, डॉ इफ्तेखार, विनोद चौधरी, राजकुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें