सार्वजनिक रूप से नहीं दें कुर्बानी

थाना प्रांगण में बकरीद पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ग्रामीण एसपी काम्या मिश्र की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:17 PM

बिरौल. थाना प्रांगण में बकरीद पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ग्रामीण एसपी काम्या मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. ग्रामीण एसपी ने कुर्बानी किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं किये जाने, कुर्बानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करने का सख्त निर्देश दिया. कहा कि यह कदम सामुदायिक सौहार्द्र को बनाए रखने के लिए आवश्यक है. ऐसा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा. उन्होंने लोगों से त्योहार शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण तरीके से मनाने, किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की. स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके. वहीं सदस्यों ने समाज में शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए पूर्ण सहयोग करने और प्रशासन के साथ मिलकर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करने का संकल्प लिया. मौके पर थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन, सुभाष कुमार, आरती कुमारी, विनोद बम्पर, अख्तर शहंशाह, डॉ इफ्तेखार, विनोद चौधरी, राजकुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version