24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनहरपुर में लगी आग में सात घर राख, 10 लाख की संपत्ति का नुकसान

सनहपुर गांव में रविवार की दोपहर तेज पछुआ हवा के बीच आग लगने से सात लोगों के घर जलकर राख हो गये.

सिंहवाड़ा. सनहपुर गांव में रविवार की दोपहर तेज पछुआ हवा के बीच आग लगने से सात लोगों के घर जलकर राख हो गये. इस अग्निकांड में रामचंद्र भगत की बाइक सहित घर में रखे अनाज, कपड़े, कई कीमती सामान जल गये. आग पर नियंत्रण करने के लिए जाले व कमतौल से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. हालांकि जाले से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी जल्दी ही समाप्त हो गया. इस घटना में दस लाख रुपये की क्षति बतायी गयी है. बताया जाता है कि राम सजीवन महतो के घर से आग की लपट उठती देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन तेज पछुआ हवा के कारण आग एक घर से दूसरे घर में भी फैल गयी. इससे मंगल महतो, रामचंद्र भगत, लालबाबू महतो, महेश महतो, रामकिशोर महतो, संजय महतो आदि का घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. ईंट व एस्बेस्टस से बने कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये. आग की भयावता के बावजूद ग्रामीणों ने हार नहीं मानी व काबू पाने का प्रयास जारी रखा. ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना से पानी उपलब्ध नहीं होने, सरकारी चापाकल वर्षों से खराब रहने के कारण लोगों को आग बुझाने के लिए भी काफी दूर से पानी लाना पड़ा. पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत भगत ने बताया कि इसकी सूचना सीओ नेहा कुमारी को दी गयी है. इधर सीओ ने बताया कि क्षति का आकलन व मदद के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. इधर सिमरी चौर में भूसे की ढेर में आग लगने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपट देख बड़ी संख्या में लोग बाल्टी लेकर आग बुझाने पहुंचे, लेकिन वहां पानी उपलब्ध नही रहने के कारण लोग मूकदर्शक बने किसी तरह आग रोकने की जद्दोजहद करते रहे. पछुआ हवा के सामने सभी विवश दिखे. इस घटना में सिमरी के सुरेश यादव, शंकर यादव, सतीलाल यादव, चन्दर यादव, रतन राम, रामचन्द्र भगत, राजेन्द्र यादव, ननिपत यादव का भुसा जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी, लेकिन हनुमाननगर प्रखंड में भीषण अगलगी के कारण वाहन वहां चली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें