Loading election data...

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर औसतन सात हजार छात्र-छात्राएं प्रतिदिन कर रहे आवेदन

लनामिवि के 43 अंगीभूत व 35 संबद्ध कॉलेजों के 37 विषयों में तीन लाख पांच हजार 449 सीटों पर चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए प्रतिदिन औसतन सात हजार छात्र- छात्राएं आवेदन कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:43 PM

दरभंगा. लनामिवि के 43 अंगीभूत व 35 संबद्ध कॉलेजों के 37 विषयों में तीन लाख पांच हजार 449 सीटों पर चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए प्रतिदिन औसतन सात हजार छात्र- छात्राएं आवेदन कर रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल से लिया जा रहा है. बुधवार को खबर लिखे जाने तक लगभग 40 हजार छात्र- छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीयन करा लिया है. इसमें से 35 हजार 499 छात्र- छात्राओं आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी भी कर ली है. जबकि 35 हजार 332 ने शुल्क सहित आवेदन कर लिया है. इस तरह पांच दिनों में शुल्क सहित आवेदनों का प्राप्त आंकड़ा प्रतिदिन औसतन सात हजार हो रहा है. जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 29 मई तक स्वीकार किया जायेगा. 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 एवं 31 मई को भी छात्र आवेदन कर सकेंगे. आवेदक, अधिकतम दो जिले एवं पांच कॉलेजों के नामों का विकल्प दे सकते हैं. पहली जून को अस्थायी चयन सूची प्रकाशित होगी. दो एवं तीन जून तक आवेदक किसी भी तरह की गलती के सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे. पहली चयन सूची सात जून को प्रकाशित होगी. प्रथम चयन सूची के आधार पर आवंटित कॉलेजों में छात्रों की काउंसेलिंग एवं नामांकन 11 से 20 जून तक होगा. नामांकन से संबंधित अद्यतन आंकड़ों की प्रवृष्टि कॉलेजों डैश बोर्ड पर 21 से 24 जून तक करेंगे. दूसरी चयन सूची 27 जून को प्रकाशित होगी. इसके आधार पर पहली से पांच जुलाई तक चयनित छात्र छात्राओं का नामांकन हो सकेगा. कॉलेजों को नामांकित छात्रों के आंकड़ों की प्रवृष्टि डैश बोर्ड पर आठ जुलाई तक कर लेनी होगी. नामांकित छात्रों की कक्षा नौ जुलाई से आरंभ हो जाएगी. बता दें कि निर्बाध रूप से नामांकन सुनिश्चित कराने के लिए विवि ने क्षेत्राधीन चारों जिले में अलग- अलग नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर रखा है. डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने कहा कि पहले दिन से ही आवेदन की संख्या काफी अच्छी है. जिस औसत से आवेदन प्राप्त हो रहा है, उससे उम्मीद है कि इस सत्र में आवेदकों की संख्या दो लाख से अधिक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version